दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में फर्जी कॉल कर अमेरिकी दूतावास को बम से उड़ाने की दी धमकी - US consulate in Mumbai turned out to be fake

मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के पास स्थिति अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस ने छानबीन के बाद बताया यह एक फर्जी कॉल थी.

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास
अमेरिकी वाणिज्य दूतावास

By

Published : Aug 4, 2021, 9:38 PM IST

मुंबई :मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास को फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी,जो बाद में एक फर्जी कॉल निकली पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी.

एक अधिकारी ने बताया कि कॉल मंगलवार आधी रात को आई थी. जिसके बाद पुलिस को इस बारे में सूचना दी गई. उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह तक बम रोधी दस्ते की मदद से वाणिज्य दूतावास परिसर की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

इसे भी पढ़े-16 कश्मीरी पीएसए बंदियों को हरियाणा की जेलों में स्थानांतरित किया गया

प्रारंभिक जांच के अनुसार, कॉल एक मोबाइल फोन से वाणिज्य दूतावास के लैंडलाइन नंबर पर की गई थी.अधिकारी ने कहा कि बीकेसी पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details