दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में इजराइल दूतावास के पास धमाका, सर्च ऑपरेशन जारी

Blast call near Israeli embassy: राजधानी दिल्ली स्थित इजराइली दूतावास के पीछे खाली प्लॉट में धमाके की सूचना मिली है. मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गया है. सुरक्षाकर्मियों ने आसपास के इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 26, 2023, 7:51 PM IST

Updated : Dec 26, 2023, 10:03 PM IST

मौके पर सर्च करती दिल्ली पुलिस.

नई दिल्ली: दिल्ली के इजरायल एंबेसी के पीछे एक धमाके ने सनसनी फैला दी है. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड, पीसीआर और दूसरी सुरक्षा एजेंसी की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी छानबीन के बावजूद अभी तक मौके पर कुछ नहीं मिला है. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इजरायली राजदूत को संबोधित एक टाइप किया हुआ पत्र दूतावास के पीछे एक उद्यान क्षेत्र में पाया गया, जहां कथित तौर पर विस्फोट हुआ था. पत्र की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:48 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है."

मिशन के उपप्रमुख (इज़राइल) ओहद नकाश कयनार ने कहा, "हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीमें स्थानीय दिल्ली सुरक्षा के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगे." सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है. हिंदी भवन में तैनात एक गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी.

इलाके की हुई घेराबंदीः दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इलाके की घेराबंदी कर दी है और सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वे इलाके के चप्पे-चप्पे की तलाशी ले रहे हैं. अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला है. बम निरोधक दस्ते और बचाव दल को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग का कहना है कि फायर कंट्रोल रूम को शाम 5:45 बजे कॉल मिली थी. मौके पर चाणक्यपुरी फायर स्टेशन से गाड़ियां पहुंची, लेकिन अभी तक मौके पर कुछ नहीं मिला है, जांच की जा रही है.

इजराइल दूतावास के आसपास हाई अलर्टः अधिकारियों ने कहा कि इस साल की शुरुआत में इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइल दूतावास के आसपास सुरक्षाकर्मी हाई अलर्ट पर हैं. इस पहले जनवरी 2021 में इज़राइल दूतावास के पास कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था, जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गईं. किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. फरवरी 2012 में यहां इजरायली दूतावास की कार के नीचे बम लगाया गया था, जिसमें एक राजनयिक की पत्नी घायल हो गई थीं.

ये भी पढ़ें:डाबोलिम हवाई अड्डे पर नौसेना के मिग-29के विमान का टायर फटा, यात्री उड़ानें प्रभावित

Last Updated : Dec 26, 2023, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details