नई दिल्ली: दिल्ली के इजरायल एंबेसी के पीछे एक धमाके ने सनसनी फैला दी है. सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड, पीसीआर और दूसरी सुरक्षा एजेंसी की टीम मौके पर पहुंच गई. काफी छानबीन के बावजूद अभी तक मौके पर कुछ नहीं मिला है. अधिकारियों ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है और सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं.
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने कहा कि इजरायली राजदूत को संबोधित एक टाइप किया हुआ पत्र दूतावास के पीछे एक उद्यान क्षेत्र में पाया गया, जहां कथित तौर पर विस्फोट हुआ था. पत्र की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है. न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, इजरायली दूतावास के प्रवक्ता गाइ नीर ने कहा, "हम पुष्टि कर सकते हैं कि शाम 5:48 बजे के आसपास दूतावास के नजदीक एक विस्फोट हुआ था. दिल्ली पुलिस और सुरक्षा टीम अभी भी स्थिति की जांच कर रही है."
मिशन के उपप्रमुख (इज़राइल) ओहद नकाश कयनार ने कहा, "हमारे सभी राजनयिक और कर्मचारी सुरक्षित हैं. हमारी सुरक्षा टीमें स्थानीय दिल्ली सुरक्षा के साथ पूर्ण सहयोग से काम कर रही हैं और वे मामले की आगे की जांच करेंगे." सूत्रों ने बताया कि फोन करने वाले ने पुलिस को बताया कि दूतावास के पीछे विस्फोट हुआ है. हिंदी भवन में तैनात एक गार्ड ने मीडिया को बताया कि उसने दूतावास के पीछे तेज आवाज सुनी और पुलिस को सूचना दी.