वॉशिंगटन : भारतीय-अमेरिकियों की सबसे अधिक आबादी वाला अमेरिकी राज्य कैलिफोर्निया कोविड-19 मामलों की मौजूदा लहर को काबू करने के लिये भारत को जीवन रक्षक ऑक्सीजन की आपूर्ति करेगा.
भारत में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही है. बीते कुछ दिनों से रोजाना कोरोना वायरस संक्रमण के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. जिसकी वजह से विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सीय ऑक्सीजन तथा बिस्तरों की किल्लत हो गई है.
कैलिफॉर्निया के गवर्गर गैविन न्यूसम ने भारत भेजी जाने वाली पहली खेप की जानकारी साझा करते हुए कहा कि इस खौफनाक बीमारी से लड़ने के लिए सभी को समान गुणवत्ता का उपचार मिलना चाहिए. कैलिफोर्निया भारत के लोगों की आवाज को सुनेगा और उनकी मदद करेगा, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है.