मलप्पुरम (केरल) : कालीकट विश्वविद्यालय (University of Calicut) के एक प्रोफेसर को कथित रूप से छात्राओं को अश्लील संदेश भेजने के लिए निलंबित कर दिया गया है. विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार द्वारा शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद इस संबंध में एक मामला भी दर्ज कराया गया है.
सोशल मीडिया (social media) के जरिए परेशान करने का आरोप एसिस्टेंट प्रोफेसर हैरिस ( assistant professor Harris) के विरुद्ध लगाया गया है. शिकायत के आधार पर विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने शिक्षक को शनिवार को निलंबित कर दिया.
तंजीपालम पुलिस थाने के प्रभारी शैजू ने कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 354 और 354 (डी) के तहत यौन शोषण का एक मामला दर्ज किया गया है.