कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 'एकेडेमिक रैंकिंग ऑफ वर्ल्ड यूनिवर्सिटीज' (एआरडब्ल्यूयू) 2020 की रैंकिंग में भारतीय विश्वविद्यालयों के बीच पहला स्थान और देश के शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों में तीसरा स्थान हासिल किया है. कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि हाल ही में मिली रैंकिंग की खबर विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है और विभिन्न क्षेत्रों में इसकी अनुसंधान गतिविधियों के प्रति सम्मान है, जिसे हमेशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा मिली है. हाल ही में जारी एआरडब्ल्यूयू में 15 भारतीय विश्वविद्यालयों को जगह मिली है. इसे शंघाई रैंकिंग के रूप में भी जाना जाता है.