कोलकाता :ब्रिटिश राज्य में स्थापित पश्चिम बंगाल का कलकत्ता विश्वविद्यालय (Calcutta University) भारतीय कला पर केंद्रित अपने आशुतोष संग्रहालय (Asutosh Museum of Indian Art) की मरम्मत करा रहा है. यह संग्रहालय सदियों पुरानी मूर्तियों, चित्रों और पांडुलिपियों का नायाब खजाना है.
कुलपति सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी (Vice Chancellor Sonali Chakraborty Banerjee) ने कहा कि मरम्मत का कार्य अगले साल तक पूरा होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि टेराकोटा की ज्यादातर वस्तुओं और कलाकृतियों को ठीक से संग्रहित नहीं किया गया था. यहां की वस्तुओं को अब एक नियंत्रित तापमान पर रखा जाएगा और प्रत्येक पर डिजिटल प्रकाश पड़ने की व्यवस्था की जाएगी.