दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर रहा कलकत्ता विश्वविद्यालय

कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 'क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022' में देश के सभी राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

Calcutta University
Calcutta University

By

Published : Nov 4, 2021, 12:04 PM IST

कोलकाता : कलकत्ता विश्वविद्यालय ने 'क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2022' में देश के सभी राज्य-संचालित विश्वविद्यालयों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है.

कलकत्ता विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने बुधवार को कहा कि कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत के सभी सरकारी विश्वविद्यालयों में पहले स्थान पर है, लेकिन यह देश के सभी विश्वविद्यालयों में तीसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर दिल्ली विश्वविद्यालय और दूसरे पर जेएनयू है. दोनों केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं.

पढ़ें :-पश्चिम बंगाल : कलकत्ता विश्वविद्यालय करा रहा आशुतोष संग्रहालय की मरम्मत

उन्होंने कहा, 'एशियाई विश्वविद्यालयों को लेकर क्यूएस रैंकिंग द्वारा जारी 2022 की रैंकिंग के बाद मुझे इसकी जानकारी मिली थी. हमें अकादमिक क्षेत्र में अच्छा काम जारी रखना है.

कलकत्ता विश्वविद्यालय एशिया में 154वें स्थान पर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details