कोलकाता :पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होंगे. इस पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने प्रतिक्रिया दी है. स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव लोगों के लोकतांत्रिक अधिकार हैं. कोलकाता उच्च न्यायालय ने अपने अवलोकन में कहा कि यह सुनिश्चित करना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि लोग अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का प्रयोग कर सकें.
उच्च न्यायालय ने यह बात राज्य के पूर्व महाधिवक्ता बिमल चटर्जी द्वारा दायर जनहित याचिका के संदर्भ में कही. इस मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति टीवी राधाकृष्णन और न्यायमूर्ति शम्पा सरकार की खंडपीठ ने की.