दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कलकत्ता उच्च न्यायालय ने आपराधिक मामलों की जांच में देरी पर संज्ञान लिया - राज्य अपराध जांच विभाग

पश्चिम बंगाल में आपराधिक मामलों की जांच में देरी पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गंभीर संज्ञान लिया. उन्होंने ऐसे सभी मामलों की जानकारी मांगी है जिनमें कानून के तहत तय समयसीमा में आरोपपत्र दाखिल नहीं किए गए. मामले की सुनवाई कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश जस्टिस राजेश बिंदल और जस्टिस अरिजीत बनर्जी की पीठ ने की.

कलकत्ता उच्च न्यायालय
कलकत्ता उच्च न्यायालय

By

Published : Jun 10, 2021, 7:59 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में आपराधिक मामलों की जांच में देरी पर कलकत्ता उच्च न्यायालय (Calcutta High Court) ने गंभीर संज्ञान लेते हुए ऐसे सभी मामलों की जानकारी मांगी है जिनमें कानून के तहत तय समयसीमा में आरोपपत्र दाखिल नहीं किए गए.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश (Acting Chief Justice) जस्टिस राजेश बिंदल (Justice Rajesh Bindal) और जस्टिस अरिजीत बनर्जी (Justice Arijit Banerjee) की पीठ ने इस मामले का स्वत: संज्ञान लिया. साथ ही निर्देश दिया कि आरोपपत्र दाखिल करने में देरी की वजहों के साथ उन अधिकारियों की विस्तृत जानकारी दी जाए जो इन मामलों से संबंधित फाइलों को दबाकर बैठे हैं और अदालत में अभियोग दाखिल करने के लिए अनुमति नहीं दे रहे हैं.

पीठ ने बुधवार को अपने आदेश में कहा कि इस अदालत के रजिस्ट्रार जनरल (Registrar General) को निर्देश दिया जाता है कि पश्चिम बंगाल के सभी अदालतों से ऐसे मामलों की सूचना एकत्र करें जिसमें कानून के तहत तय समयसीमा में आरोपपत्र दाखिल नहीं किए गए हैं.

पढ़ेंःपशु तस्करी मामला : विनय मिश्रा को गिरफ्तारी से संरक्षण देने की याचिका पर सुनवाई करेगा HC

28 जून को अगली सुनवाई

अदालत ने इस मामले को 28 जून के लिए सूचीबद्ध करते हुए कहा कि अदालत के समक्ष इससे संबंधित सूचना अगली सुनवाई में जिलेवार पेश की जाए.

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने जलपाईगुड़ी सर्किट पीठ (Jalpaiguri Circuit Bench) के आदेश के संदर्भ में राज्य अपराध जांच विभाग (State Crime Investigation Department- CID) द्वारा दी गई जानकारी का अवलोकर करने के बाद कहा कि इस मामले के न्यायिक पक्ष को जनहित याचिका के तौर पर लिया जाएगा.

अदालत ने रेखांकित किया कि सीआईडी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 999 ऐसे मामले हैं जिनमें आरोप पत्र कानून के तहत समयसीमा में दाखिल नहीं किए गए और इनमें कुछ मामले दशक पुराने हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details