कोलकाता : गंगासागर मेला 2022 के लिए बनाई गई नई कोविड निगरानी समिति में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी को जगह नहीं मिली है. कलकत्ता हाई कोर्ट ने पश्चिम बंगाल सरकार की उस याचिका को स्वीकार कर लिया, जिसमें निगरानी समिति से सुवेंदु अधिकारी को हटाने की मांग की गई थी. मंगलवार को कोर्ट ने निगरानी समिति के तीन सदस्यों को हटा दिया. साथ ही रिटायर्ड जज समस्ती चट्टोपाध्याय और स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के एक सदस्य को शामिल कर एक नई समिति बना दी. यह समिति हालात की निगरानी करेगी. यह राज्य सरकार को सुझाव देगी कि क्या गंगा सागर मेला 2022 के आयोजन को रद्द करना है या इसे जारी रखना है.
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जिन लोगों ने COVID-19 वैक्सीन की दो खुराक पूरी कर ली है, उन्हें ही मेले में आने की अनुमति दी जाएगी. कोर्ट राज्य के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण सचिव को निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर वैक्सीन की दो डोज लेने वाले की एंट्री सुनिश्चित किया जाए. बता दें कि इससे पहले 7 जनवरी 2022 को भी कलकत्ता उच्च न्यायालय ने गंगासागर मेला लगाने की सशर्त मंजूरी दी थी. मंगलवार को भी अदालत ने फिर से आयोजन को जारी रखने की अनुमति दी. कोर्ट ने राज्य प्रशासन को पूरे सागर द्वीप समूह को प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित करने का निर्देश दिया है.