दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गणतंत्र दिवस परेड में नेताजी की झांकी दिखाने की मांग वाली याचिका खारिज - गणतंत्र दिवस परेड बोस की झांकी

नेताजी सुभाष चंद्र बोस पर आधारित पश्चिम बंगाल की झांकी (West Bengal R-Day tableau) को रिजेक्ट कर दिया गया है. अब यह झांकी गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल नहीं होगी. केंद्र के इस फैसले के खिलाफ कलकत्ता उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर कर गणतंत्र दिवस समारोह में बोस की झांकी दिखाने की मांग की गई थी.

Bengal govts R-Day tableau
बोस की झांकी

By

Published : Jan 24, 2022, 6:29 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 6:52 PM IST

कोलकाता : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने सोमवार को उस जनहित याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें नई दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान केंद्र सरकार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस से जुड़ी पश्चिम बंगाल की झांकी (West Bengal R-Day tableau) दिखाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया था. मुख्य न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव और न्यायमूर्ति राजर्षि भारद्वाज की पीठ ने याचिका खारिज करते हुए कहा, 'याचिकाकर्ता ने अदालत आने में देरी कर दी. बुधवार को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर अब कोई प्रभावी निर्देश नहीं जारी किया जा सकता.'

केंद्र सरकर की ओर से अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल वाई जे दस्तसूर ने याचिका की कई खामियों की ओर न्यायाधीशों का ध्यान आकर्षित किया और कहा कि यह याचिका विचार योग्य नहीं है. पीठ ने कहा, 'वर्तमान रिट याचिका में हस्तक्षेप का कोई मामला नहीं बनता है. लिहाजा, इसे खारिज किया जाता है.'

यह भी पढ़ें-प. बंगाल की झांकी खारिज, ममता ने पीएम को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया

याचिकाकर्ता उच्च न्यायालय का एक अधिवक्ता है. उसने बोस के 125वें जयंती वर्ष का हवाला देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार ने कोई कारण बताये बगैर ही गणतंत्र दिवस परेड के लिए नेताजी से संबंधित राज्य की झांकी अस्वीकार कर दी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 24, 2022, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details