मसूरी :पहाड़ों की रानी मसूरी के पांच सितारा होटल में क्रिसमस की तैयारियां (Christmas preparations begin in Mussoorie) अभी से शुरू हो गई है. 25 दिसंबर को परोसे जाने वाले केक की सेरेमनी उत्तराखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ की गई, जिसमें गढ़वाली गीत ने सभी का मन मोह लिया.
क्रिसमस केक मिक्सिंग सेरेमनी में मुख्य अतिथि मशहूर लेखक गणेश सैली (Famous author Ganesh Saili) ने प्रतिभाग किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि मसूरी का यह पांच सितारा होटल प्रदेश की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है. उन्होंने केक मिक्चर सेरेमनी में सरकारी स्कूल के बच्चों को हिस्सा बनाने के लिये होटल प्रबंधन की सराहना करते हुए बधाई दी.
होटल के मुख्य शेफ तनुज नैयर ने बताया कि क्रिसमस के लिए बनाये जा रहे विशेष केक में सूखे मेवे व विभिन्न शराब का मिक्सर तैयार किया गया है. सभी ने मिक्सिंग में सहयोग किया है.