दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम : 'आपात ट्रॉमा केयर सेंटर' का संचालन ठप, CAG ने सरकार को लगाई फटकार - आपात ट्रॉमा केयर केन्द्रों असम

भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैग) ने असम के पांच अस्पतालों में आठ साल से भी ज्यादा वक्त से ट्रॉमा केयर केन्द्रों का संचालन नहीं करने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की खिंचाई की.

CAG
CAG

By

Published : Jul 13, 2021, 6:57 AM IST

गुवाहाटी :भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने असम के पांच अस्पतालों में आठ साल से भी ज्यादा वक्त से ट्रॉमा केयर केन्द्रों का संचालन नहीं करने को लेकर राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की खिंचाई की.

राज्य विधानसभा में सोमवार को पेश कैग की रिपोर्ट के अनुसार, केन्द्र सरकार द्वारा पूर्ण रूप से वित्तपोषित ये केन्द्र सिर्फ आवश्यक मानव संसाधन की कमी के कारण संचालित नहीं हो रहे हैं, जबकि इन पर 7.32 करोड़ रुपये का खर्च आया है.

पढ़ें :केरल विधानसभा ने कैग की रिपोर्ट के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

कैग की यह रिपोर्ट 31 मार्च, 2019 को समाप्त हुए साल के लिए है. ये आपात ट्रॉमा केयर केन्द्र बोंगाईगांव, हाफलांग, दीफू, नलबारी और नगांव के सरकारी अस्पतालों में संचालित होने थे.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details