नारायणपुर:छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों में नक्सली हमले तेज हो गए हैं. नक्सलियों ने शनिवार को सुकमा में खूनी खेल खेला. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए. आज फिर नक्सलियों ने नारायणपुर में IED ब्लास्ट किया.जिसमें एक जवान शहीद हो गया. मिली जानकारी के अनुसार ओरछा थाना क्षेत्र से पुलिस के जवान सर्चिंग पर निकले थे. इसी दौरान जवान नक्सलियों के IED ब्लास्ट में आ गए. जिसमें 16वीं बटालियन का सीएएफ का जवान संजय लाकड़ा शहीद हो गया. घटना ओरछा थाना क्षेत्र के बटुम पारा की है. क्षेत्र में सर्चिंग अभियान तेज कर दी गई है.
Sukma Encounter सुकमा के जगरगुंडा में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, सीएम ने कहा- व्यर्थ नहीं जाएगी शहादत
नक्सलियों ने ओरछा थाना क्षेत्र में मुख्य मार्ग मण्डाली के पास बीती रात बैनर पोस्टर भी लगाए. साथ ही जगह जगह पर्चे भी फेंके. बीच रास्ते पर बिजली पोल रखकर रोड जाम करने की कोशिश की. नक्सलियों के बैनर में नेलनार एरिया कमेटी के लगाए बैनर में केंद्र व राज्य सरकार पर मिलकर योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करने का आरोप लगाया. 11 जनवरी 2023 को सुकमा, बीजापुर जिला के गांवों में ड्रोन से हवाई बमबारी करने का भी आरोप लगाया. हमले में जो भी पुलिस अधिकारी शामिल थे उसे सजा देने की बात भी नक्सलियों ने बैनर में गोंडी भाषा में लिखी है.
chhattisgarh big naxal attack : छत्तीसगढ़ में नक्सल हमलों की बड़ी वारदातें
सुकमा में नक्सली हमला:सुकमा के जगरगुंडा में शनिवार को सुबह 9 बजे के करीब जगरगुंडा व कुन्देड़ के बीच घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले जवानों पर फायरिंग कर दी. जिसमें 3 जवान शहीद हो गए. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया था कि डेढ़ घंटे चली. DRG के जवानों ने नक्सलियों से जमकर मुकाबला किया. कोई जवान जख्मी नहीं हुआ. पुरानी सड़क को ओपन करने के लिए जवान निकले थे. इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग कर दी. "
Army jawan shot dead by Naxalites: कांकेर में छुट्टी पर घर आये आर्मी जवान की नक्सलियों ने गोली मारकर की हत्या
शनिवार को ही कांकेर के आमाबेड़ा में नक्सलियों ने आर्मी जवान मोती राम की गोली मारकर हत्या कर दी. जवान असम में पदस्थ था. छुट्टी पर अपने गृह ग्राम बड़ेतेवरा आया हुआ था. जवान मेला देखने गया था. इस दौरान सिविल ड्रेस में नक्सली पहुंचे और जवान पर गोली चला दी. गंभीर घायल जवान को आमाबेड़ा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.