मोरबी : गुजरात के मोरबी बड़ा हादसा हुआ है. यहां मच्छु नदी पर बना मशहूर केबल ब्रिज रविवार शाम को अचानक टूट (morbi cable bridge collapsed) गया. इस ब्रिज के टूटने से सैकड़ों लोग नदी में जा गिरे. राहत और बचाव कार्य जारी है. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने सोमवार सुबह तक 134 लोगों की मौत की पुष्टि की है. वहीं, 177 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है. इसके साथ-साथ 19 लोगों का अभी भी इलाज जारी है. बचाव अभियान में सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें मौके पर हैं. (Gujarat bridge collapse). मृतकों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है.' रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के गरुड़ कमांडो भी भेजे गए हैं.
गुजरात हादसे व बाद के घटनाक्रम पर एक नजर
- शाम को मोरबी में करीब 6:30 बजे हैंगिंग ब्रिज टूटा.
- 400 से ज्यादा लोग ब्रिज पर थे, जिस दौरान हादसा हुआ.
- हादसे की जानकारी होते ही जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ बचाव अभियान चलाया.
- हादसे की जानकारी होते ही पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री से जानकारी ली.
- पीएम मोदी ने राहत व बचाव कार्य व तत्काल उपचार व्यवस्था के निर्देश दिए.
- राहत कार्य में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गईं.
- मृतकों के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा
- पीएमएनआरएफ से घायलों को 50-50 की मदद का एलान.
- गुजरात सरकार ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने का किया एलान.
- आसपास के सभी अस्पताल कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं.
- निजी अस्पतालों में डॉक्टरों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.
- गुजरात सरकार ने पुल हादसे की जांच के दिए आदेश.
- एसआईटी की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच.
- मोरबी हादसा हेल्पलाइन नंबर-02822243300
- कल एकता मिलन कार्यक्रम के बाद मोरबी जा सकते हैं प्रधानमंत्री
- प्रधानमंत्री ने एक नवंबर का अपना कार्यक्रम रद्द किया
- रेस्क्यू के लिए एयरफोर्स के कमांडो भेजे गए.
- हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत कई लोगों ने दुख जताया है.
बचाव अभियान में लगीं एनडीआरएफ-एसडीआरएफ :पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोग भी बचाव अभियान में मदद कर रहे हैं. एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि महज 5 दिन पहले ही इस केबल ब्रिज की मरम्मत हुई थी. मरम्मत के बाद भी इतना बड़ा हादसा होने पर अब कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. हादसे के बाद तस्वीरें सामने आईं हैं. वीडियो में दिख रहा है कि किस प्रकार केबल ब्रिज टूट गया. जिस दौरान हादसा हुआ पुल पर 400 से ज्यादा लोग थे. गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है. आज शाम को मोरबी में करीब 6:30 बजे हैंगिंग ब्रिज टूटा. इस घटना में मात्र 15 मिनट में शहर का पूरा तंत्र घटना स्थल पर पहुंच गया. बचाव कार्य में अभी तक लगभग 70 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है.वहीं, राजकोट से भाजपा सांसद मोहनभाई कल्याणजी कुंडेरियाने कहा कि '60 से ज्यादा शव बरामद किए गए, जिनमें से ज्यादातर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग हैं. NDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. हम इस मामले को बहुत गंभीरता से ले रहे हैं, यह बहुत दुखद है.' गुजरात के पंचायत मंत्री बृजेश मेरजा ने भी कहा कि '60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. नीय नेता भी घायल लोगों की मदद के लिए काम कर रहे हैं.'
डीजी एनडीआरएफ अतुल करवाली के मुताबिक बचाव अभियान में सहायता के लिए NDRF की 3 टीमों (2 गांधीनगर से और 1 बड़ौदा से) को भेजा जा चुका है.
पीएम नरेंद्र मोदी ने की गुजरात सीएम से बात :मोरबी हादसे के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से बात की. उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमों को तत्काल तैनात करने को कहा. पीएम मोदी ने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने को भी कहा है.