अहमदाबाद : भाजपा विधायकों की बैठक के बाद गुजरात (gujrat) की विजय रूपाणी सरकार (Vijay Rupani government) के कैबिनेट में बड़े बदलाव की संभावना जताई गई है.
इस सिलसिले में कोरोना काल के दौरान सरकार के कामकाज के अलावा 2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ कैबिनेट विस्तार और संगठन में बदलाव पर मंगलवार को भाजपा विधायकों ने बैठक कर विचार- विमर्श किया.
बताया जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष से लेकर कैबिनेट और राज्य के मंत्रियों में बदलाव होने की संभावना है. सूत्रों के मुताबिक गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी को राज्यमंत्री बनाने की बात चल रही है. साथ ही शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ नेता भूपेंद्रसिंह चुडासमा को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
गुजरात विधानसभा चुनाव दिसंबर 2022 में होने हैं, इससे पहले भाजपा विधायकों में व्याप्त असंतोष को दूर करने और निगमों में बोर्ड नियुक्त करने के लिए रूपाणी सरकार कैबिनेट में विस्तार कर सकती है. इसके अलावा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ईश्वर परमार की जगह विधायक आत्माराम परमार को नियुक्त किया जा सकता है.