नई दिल्ली :केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दंगों-दलालों का हमेशा राज था लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार जब से आई है राज्य में कानून का शासन स्थापित हुआ है. दंगों-दलालों की कोई जगह नहीं रह गई है इसलिए विपक्षी पार्टियां चुनाव के समय आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही हैं.
उन्होंने कहा कि एक समय था जब उत्तर प्रदेश में अराजकता और लूटपाट के कारण महिलाएं और आम व्यक्ति घर से नहीं निकल सकते थे. कानून नाम की कोई चीज नहीं रह गई थी आज वहां की भाजपा सरकार ने कानून का शासन लागू किया है, इस वजह से विपक्षी पार्टियों के पेट में दर्द हो रहा है.
'जनता सरकार के कार्यों पर ही वोट देगी'
इस सवाल पर कि इस बार असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम और आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है, इसका क्या फर्क पड़ेगा. उन्होंने कहा कि इन पार्टियों का कोई असर चुनाव में नहीं होने वाला है. सरकार ने वहां काफी काम किया है. जनता सरकार के कार्यों पर ही वोट देगी. इस सवाल पर कि असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश को गाजियों की धरती बताते हुए पोस्टर लगवाए हैं. उन्होंने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो मनोरंजन मानुष अवतरित हो जाते हैं और यह वही लोग हैं.