मथुरा:कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी (Cabinet-Minister Laxmi Narayan Choudhary) के प्रस्तावक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. कोसीकला थाना क्षेत्र के शनिदेव मंदिर के पास अज्ञात हमलावरों ने घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जिले की छाता विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी हैं.
पढ़ें: CM योगी को MP में धमकी! मिला टाइम बम ; पत्र में सीएम का जिक्र
यूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) आते ही अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. ताजा मामला मथुरा जनपद के कोसीकला थाना क्षेत्र का है जहां योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के प्रस्तावक और पैगांव के प्रधान रामवीर की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण जनपद के छाता विधान सभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं. मंत्री के करीबी और प्रस्तावक रामवीर की शनिवार दोपहर को अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फिलहाल बदमाशों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर आए थे. हमलावरों की तलाश के लिए पुलिस की 3 टीमें लगाई गई हैं. इलाके की घेराबंदी करते हुए पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है. एसपीआरए श्रीश चंद ने बताया कोसीकला के कोटवन शनि मंदिर के पास पैगांव के प्रधान रामवीर पूजा करके घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार बदमाशों द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.