नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही हैं. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि योग करें स्वस्थ रहें. हिंदुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं.
उन्होंने कहा कि योग हमारी संस्कृति एवं परंपरा का अटूट धरोहर है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट में योग सबसे फायदेमंद है. पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है. ऐसे में योग उम्मीद का किरण है.
उन्होंने कहा कि भारत में जब भी स्वास्थ्य की बात की गई है तो इसका मतलब सिर्फ शारीरिक स्वास्थ्य से नहीं है. योग में फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ पर भी जोर दिया गया है. गिरिराज ने कहा कि पूरी दुनिया में योग को पीएम मोदी ने स्थापित किया.
प्रस्ताव के पीछे ये था मकसद
उन्होंने कहा कि भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था तो उसके पीछे यही मकसद था कि ये योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में बड़ी सफलता भी मिली.