दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Accident In Prayagraj : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे, ट्रॉमा सेंटर में भर्ती - मंत्री आशीष पटेल हादसे में बचे

प्रयागराज में बुधवार को कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (Cabinet Minister Ashish Patel) एक हादसे में बाल-बाल बच गए. उनके पैर में चोट आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 27, 2023, 2:52 PM IST

Updated : Sep 27, 2023, 6:56 PM IST

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बाल-बाल बचे

प्रयागराज: कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल सड़क हादसे में बुधवार को बाल-बाल बचे. उनके हाथ और पैर के अलावा चेस्ट में अंदरूनी चोट है. उनको मिर्ज़ापुर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. वहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि बाइक सवार को बचाने में मंत्री का गाड़ी काफिले की गाड़ी से भिड़ गई थी. सड़क हादसे की जानकारी होते ही जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ आलाधिकारी अस्पताल पहुंचे. अधिकारियों ने मंत्री का हाल जाना. वहीं, मिर्जापुर मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य आरबी कमल के अनुसार, अंदरूनी चोट है. इलाज किया जा रहा है. यह हादसा प्रयागराज से मिर्ज़ापुर आते समय करछना थाना क्षेत्र के कचरी के पास हुआ था.

प्रयागराज से मिर्जापुर आते समय करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव के पास बाइक सवार को बचाने में अपने ही काफिले के वाहन से कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल की कार टकरा गई. एक्सीडेंट में मंत्री के घायल होने पर उन्हें दूसरे वाहन से मिर्ज़ापुर ट्रॉमा सेंटर लाया गया. यहां डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच और इलाज शुरू किया. बताया कि मंत्री को अंदरूनी चोट आई है.

बताया जा रहा है कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल प्रयागराज सर्किट हाउस से मिर्जापुर के लिए अपने स्टाफ के साथ सुबह रवाना हुए थे. उन्हें मिर्जापुर अष्टभुजा गेस्ट हाउस में पहुंचना था. काफिले के साथ उनका वाहन गंतव्य की ओर बढ़ रहा था. इसी बीच करछना थाना क्षेत्र के कचरी गांव के पास में बाइक सवार को बचाने के लिए आगे के वाहन ने ब्रेक मार दिया तो मंत्री का वाहन काफिले के वाहन से टकरा गया. हादसे के दौरान एयरबैग नहीं खुला. सीट बेल्ट बांधने के बाद ही एयरबैग खुलता है. मंत्री आशीष पटेल सीट बेल्ट बांधे होते तो एयर बैग खुल जाता और यह हादसा न होता. मंत्री के दोनों पैर, सीना और हाथ में चोटें आई हैं.

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के घायल होने की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के साथ जिले के अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरवी कमल ने अपनी मेडिकल टीम के साथ मंत्री का इलाज किया. जांच के बाद मंत्री आशीष पटेल को वार्ड में शिफ्ट किया गया. बताया कि मास्क्युलर चोट आई है. एक घंटे बाद छोड़ दिया जाएगा. इन्हें रेस्ट की जरूरत रहेगी.

कुछ देर बाद कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ट्रॉमा सेंटर से उपचार के बाद पार्टी कार्यालय के लिए रवाना हो गए. अपनी गाड़ी से बैठकर जाते समय उन्होंने कहा कि ऊपर वाले की कृपा से सब ठीक है. दुर्घटना में बाल-बाल बचे हैं. ये सब ईश्वर की कृपा है.

यह भी पढ़ें:संभल में भीषण सड़क हादसा, डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार 2 युवकों की मौत

Last Updated : Sep 27, 2023, 6:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details