जोधपुर. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गुरुवार को प्रदेश की गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार के चार साल सिर्फ आरोपों, घोटालों और मिस मैनेजमेंट में (Anurag thakur target CM Gehlot) निकले हैं. राजस्थान में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. जो कभी शांत प्रिय राज्य था वहां पर अब आए दिन महिलाओं के साथ बड़ी घटनाएं हो रही हैं. खनन माफिया हावी हैं. सरकार ने हाथ खड़े कर रखे हैं. वे आपसी लड़ाई से ही पार नहीं पा रहे हैं.
गुरुवार को जोधपुर आए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजस्थान सरकार हर मोर्च पर विफल हो गई है. पुरानी पेंशन के लिए केंद्र की ओर से राशि नहीं दिए जाने के सवाल पर ठाकुर ने (Anurag Thakur on Gehlot govt four years) कहा कि सभी राज्यों में न्यू पेंशन स्कीम की योजना पर सहमति दी गई थी. अब उसके आगे जो कदम उठाने हैं, वह उनको पता हैं फिर भी अब वह सिर्फ दूसरों के सिर पर ठीकरा फोड़ रहे हैं. गहलोत सरकार ने किसानों की कर्ज माफी का वादा किया था वह पूरा नहीं किया. बेरोजगारों को भत्ता देने का वादा किया वह भी पूरा नहीं किया.
पढ़ें.बोले पूनिया, राजस्थान के किसानों की जमीन हड़पने वाले माफिया हैं रॉबर्ट वाड्रा