दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का हुआ विस्तार, तेजप्रताप समेत 31 मंत्रियों ने ली शपथ - Cabinet expansion of Nitish Kumar

राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नए मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. 31 मंत्रियों में आरजेडी के 16, जेडीयू के 11, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के एक और एक निर्दलीय विधायक ने मंत्री पद की शपथ ली.

नीतीश मंत्रिमंडल में 31 मंत्री लेंगे शपथ
नीतीश मंत्रिमंडल में 31 मंत्री लेंगे शपथ

By

Published : Aug 16, 2022, 7:52 AM IST

Updated : Aug 16, 2022, 1:42 PM IST

पटनाः बिहार में आज नीतीश कैबिनेट का विस्तार (Nitish cabinet expansion in Bihar) हो गया है. महागठबंधन में सबसे ज्यादा सीटें होने के चलते कैबिनेट में भी लालू यादव की पार्टी आरजेडी का दबदबा देखने को मिला. आरजेडी के 16 विधायकों ने मंत्रिपद की शपथ ली, जबकि जेडीयू के 11, कांग्रेस के 2, हम को एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक नीतीश कुमार के पास सिर्फ गृह विभाग रहेगा. वहीं तेजस्वी यादव को 2 महत्वपूर्ण विभाग मिलेगा. वित्त विभाग भी तेजस्वी के पास रह सकता है. बीजेपी के सभी मंत्रालय आरजेडी को मिलेंगे, जबकि जेडीयू के कुछ विभाग भी आरजेडी के खाते में जा रहा है.

ये भी पढ़ें - बिहार में नीतीश कुमार ने 8वीं बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, तेजस्वी बने डिप्टी CM

नीतीश कुमार कैबिनेट में आरजेडी का रहा दबदबा: हसनपुर विधायक तेजप्रताप यादव (यादव), उजियारपुर से विधायक आलोक मेहता (कुशवाहा), नोखा से विधायक अनिता देवी, फतुहा से विधायक रामानंद यादव (यादव), बेलागंज से विधायक सुरेंद्र यादव (यादव), बोधगया से विधायक कुमार सर्वजीत (जाटव), मधुबनी से विधायक समीर कुमार महासेठ, जोकीहाट से विधायक मोहम्मद शाहनवाज (मुस्लिम), मधेपुरा से विधायक चंद्रशेखर (यादव), कार्तिकेय मास्टर, कांटी से विधायक इसराइल मंसूरी (मुस्लिम), रामगढ़ से विधायक सुधाकर सिंह (राजपूत), नरकटिया से विधायक शमीम अहमद (मुस्लिम), गरखा से विधायक सुरेंद्र राम (जाटव), साथ ही जिंतेंद्र राय और ललित यादव को मंत्री बनाया गया हैं.

नीतीश कैबिनेट में जेडीयू कोटे से मंत्री:जेडीयू में सरायरंजन से विधायक विजय चौधरी (भूमिहार), चैनपुर से विधायक जमा खान (मुस्लिम), अमरपुर से विधायक जयंत राज (कुशवाहा), भोरे से विधायक सुनील कुमार (जाटव), सुपौल से विधायक विजेंद्र यादव (यादव), एमएलसी संजय झा (ब्राह्मण), एमएलसी अशोक चौधरी (पासी), नालंदा से विधायक श्रवण कुमार (कुर्मी), धमदाहा से विधायक लेसी सिंह (राजपूत), बहादुरपुर से विधायक मदन सहनी (मछुआरा) और फुलपरास से विधायक शिला मंडल(धानुक) को मंत्री बनाया गया है.

तेज प्रताप यादव ने मंत्री पद की शपथ ली

कांग्रेस, हम और निर्दलीय सुमित सिंह ने भी ली शपथ:वहीं, कांग्रेस में चेनारी से विधायक मुरारी गौतम (दलित) और कस्बा से विधायक अफाक अहमद (मुस्लिम) को मंत्री पद दिया गया है. जीतन राम मांझी की पार्टी हम की ओर से संतोष मांझी को मंत्री बनाया गया है. जबकि चकाई विधानसभा से निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह (राजपूत), जिनके दिवंगत पिता नरेंद्र सिंह मुख्यमंत्री के पुराने सहयोगी रहे थे, पिछली सरकार में मंत्री बनाए गए थे, उन्होंने भी शपथ ली.

मंत्रिमंडल में इन पार्टियों को नहीं मिली जगह :बताया जा रहा है कि कैबिनेट में सीपीआई-एमएल, सीपीआई और सीपीएम को जगह नहीं मिल पाई है. इन पार्टियों को मंत्रिमंडल से बाहर करने पर विरोध के स्वर उठ सकते हैं.

नीतीश मंत्रिमंडल में 31 मंत्री होंगे शामिल

जातिगत समीकरण का ख्याल: नीतीश कुमार की अगुवाई वाली महागठबंधन की इस नई सरकार में यादव जाति के कुल 8 मंत्री बनाए गए हैं. मुस्लिम समुदाय से 5, अनुसूचित जाति से 5, अतिपिछड़ा से 4 मंत्री बने हैं. वहीं, कुशवाहा समाज से 2, कुर्मी से 2, राजपूत से 3, भूमिहार से 2, ब्राह्मण से 1, जबकि वैश्य समाज से 1 मंत्री बनाए गए हैं.

आज ही होगा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा: शपथ ग्रहण समारोह के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि आज ही सभी मंत्रियों के विभागों को भी घोषणा कर दी जाएगी और शाम 4:30 बजे अपने सभी मंत्रियों के साथ कैबिनेट की बैठक करेंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद अब बिहार पहले से और अधिक तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें: नीतीश कैबिनेट में भाकपा होगी शामिल, महागठबंधन के कॉमन मिनिमम एजेंडा पर करेगी सरकार

Last Updated : Aug 16, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details