दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: सिद्धारमैया सरकार का हुआ विस्तार, 24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

कर्नाटक कैबिनेट का आज विस्तार हो गया है. सिद्धारमैया सरकार में 24 और विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. हालांकि, कर्नाटक में मंत्रियों को अबतक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है.

Cabinet expansion in Karnataka
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

By

Published : May 27, 2023, 7:31 AM IST

Updated : May 27, 2023, 2:33 PM IST

24 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ

बेंगलुरु:कर्नाटक में सरकार गठन के एक हफ्ते बाद कैबिनेट का विस्तार हुआ है. कर्नाटक में सरकार गठन के एक हफ्ते बाद कांग्रेस ने शुक्रवार को उन 24 विधायकों की सूची जारी की थी, जिन्हें आज मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई है. मुख्यमंत्री सिद्दरमैया और उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को 20 मई को शपथ दिलाई गई थी.

कांग्रेस नेताओं के मुताबिक वरिष्ठ विधायक एचके पाटिल, कृष्ण बायरेगौड़ा, एन चेलुवरायस्वामी, के वेंकटेश, डॉ. एचसी महादेवप्पा, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर खंडरे और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडु राव उन विधायकों में शामिल हैं, जो आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. उन्होंने बताया कि केएन राजन्ना, शिवानंद पाटिल, एसएस मल्लिकार्जुन, सुरेश बीएस, शरणबसप्पा दर्शनपुर, शिवराज संगप्पा तंगदागी, रामप्पा बलप्पा तिम्मापुर, मंकल वैद्य, लक्ष्मी हेब्बलकर, डॉ. शरण प्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, रहीम खान, डी सुधाकर, एन एस बोसेराजू, संतोष लाड, पूर्व मुख्यमंत्री एस बंगारप्पा के बेटे मधु बंगारप्पा, डॉ. एमसी सुधाकर और बी नागेंद्र को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई.

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार लक्ष्मी हेब्बलकर, मधु बंगारप्पा, डी सुधाकर, चेलुवरायस्वामी, मंकुल वैद्य और एम सी सुधाकर को शिवकुमार का करीबी माना जाता है. कांग्रेस द्वारा जारी मंत्रियों की सूची में छह लिंगायत और चार वोक्कलिगा विधायकों के नाम हैं. वहीं, तीन विधायक अनुसूचित जाति, दो अनुसूचित जनजाति और पांच अन्य पिछड़ा वर्ग (कुरुबा, राजू, मराठा, एडिगा और मोगावीरा) से ताल्लुक रखते हैं. दिनेश गुंडु राव के रूप में ब्राह्मणों को भी कर्नाटक मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व हासिल हुआ है.

पुराना मैसूर और कल्याण कर्नाटक क्षेत्र से सात-सात विधायक, कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र से छह और मध्य कर्नाटक से दो विधायक मंत्री के रूप में शपथ लेंगे. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने वरिष्ठ और कनिष्ठ विधायकों को उचित सम्मान देने के साथ-साथ जाति और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखकर मंत्रिमंडल में संतुलन कायम किया है.

कर्नाटक की और खबरों के लिए क्लिक करें

हालांकि, कर्नाटक में मंत्रियों को अबतक विभागों का आवंटन नहीं किया गया है. सिद्धारमैया और शिवकुमार पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय राजधानी में थे और उन्होंने मंत्रिमंडल विस्तार पर पार्टी नेतृत्व से कई दौर की चर्चा की. केसी वेणुगोपाल और रणदीप सुरजेवाला के साथ सिद्दारमैया और शिवकुमार की लंबी बातचीत के बाद मंत्रियों के नाम तय किए गए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने मंत्रियों की सूची पर अंतिम मुहर लगाई.

Last Updated : May 27, 2023, 2:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details