नई दिल्ली:केंद्रीय मंत्रिमंडल ने देश में 18 से अधिक आयु वर्ग के लोगों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर कोविड रोधी टीके की एहतियाती खुराक मुफ्त लगाने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. ठाकुर ने बताया कि इसके लिए 15 जुलाई 2022 से 75 दिन के एक विशेष अभियान की शुरुआत की जाएगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. भारत की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के मौके पर 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत अभियान चलाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि इससे लोगों को सुरक्षा मिलेगी. बता दें, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले हफ्ते सभी के लिए कोविड टीके की दूसरी और एहतियाती खुराक के बीच अंतराल को नौ महीने से घटाकर छह महीने कर दिया था. टीकाकरण पर राष्ट्रीय तकनीकी परामर्श समूह की सिफारिश पर ऐसा किया गया था.
'निशुल्क एहतियाती खुराक लोगों को और अधिक स्वस्थ बनाएगी'
कैबिनेट के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के सभी नागरिकों को कोविड-19 के टीके की निशुल्क एहतियाती खुराक देने के सरकार के फैसले से भारत में टीकाकरण अभियान का दायरा बढ़ेगा और इसके परिणामस्वरूप एक स्वस्थ देश का निर्माण होगा. उन्होंने ट्वीट किया, 'कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण एक प्रभावी उपाय है. मंत्रिमंडल के आज के फैसले से भारत में टीकाकरण का विस्तार होगा और स्वस्थ्य राष्ट्र बनाने में मदद मिलेगी.
वहीं, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट किया, 'आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 15 जुलाई से 75 दिन का मुफ्त वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 18 वर्ष की आयु के ऊपर के सभी नागरिकों को सरकारी केंद्रों पर मुफ्त एहतियाती खुराक लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि इस निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हार्दिक आभार.
गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने को मंजूरी
इसके अलावा, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुजरात के वडोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित करने के प्रस्ताव को बुधवार को मंजूरी दे दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई . यह (विश्वविद्यालय) परिवहन क्षेत्र के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. ठाकुर ने कहा कि यह उच्च प्रशिक्षित श्रमिकों एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी की स्थिर गति से आपूर्ति सुनिश्चित करेगा. उन्होंने बताया कि गुजरात के वड़ोदरा में गति शक्ति विश्वविद्यालय स्थापित किया जायेगा.