नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने जानकारी दी कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'प्रोडक्शन लिंक इंसेंटिव स्कीम फॉर फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री' में 10,900 करोड़ रुपये की सब्सिडी देने की मंजूरी दी है.
उन्होंने कहा कि हम एग्री उत्पादों के निर्यात को छह लाख करोड़ तक जरूर लेकर जाएंगे. इसका सीधा लाभ हमारे किसान, मछुआरों और राज्यों को मिलेगा.
इस योजना के तहत छह साल की अवधि में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए 10,900 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी.
मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस योजना से लगभग 2.5 लाख नौकरियां पैदा होंगी.