दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ICAI, सीएएआर के बीच समझौते को मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी - Prime Minister Narendra Modi

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को चार्टर्ड अकाउंटेंट की शीर्ष संस्था भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) और द चैंबर ऑफ ऑडिटर्स ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान (सीएएआर) के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये जाने को मंजूरी दे दी.

लेखाकारों के संस्थान
लेखाकारों के संस्थान

By

Published : Sep 8, 2021, 6:49 PM IST

नई दिल्ली :चार्टर्ड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) की शीर्ष संस्था भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (Institute of Chartered Accountants of India-ICAI) और द चैंबर ऑफ ऑडिटर्स ऑफ द रिपब्लिक ऑफ अजरबैजान (Chamber of Auditors of the Republic -CAAR) के बीच समझौते (MOU) को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस समझौते पर अपनी मुहर लगा दी.

आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक (Cabinet Meeting) में समझौते को मंजूरी दी गई.

इस समझौते से सदस्य प्रबंधन (member management), पेशागत नैतिकता (professional ), तकनीकी अनुसंधान (technical research), पेशेवर लेखा प्रशिक्षण (professional accountant training), लेखा गुणवत्ता निगरानी (accountant quality observation) समेत अन्य क्षेत्रों में पारस्परिक सहयोग को स्थापित करने में सहायता मिलेगी.

पढ़ें :आईसीएआई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- सीए परीक्षा के संचालन में आ सकती हैं दिक्कतें

ICAI सांविधिक निकाय है. CAAR का गठन अजरबैजान में ऑडिट पेशे के नियमन के लिये किया गया है.

जानकारी के अनुसार, ICAI और CAAR दोनों लेखा, वित्त और लेखा पेशेवरों के प्रशिक्षण के क्षेत्र में आपसी सहयोग को मजबूत करना चाहते हैं. साथ ही, दोनों संस्थान भ्रष्टाचार और मनी लांड्रिंग के खिलाफ अभियान में संयुक्त रूप से सहयोग करना चाहते हैं.

इसके अलावा, दोनों संस्थानों की लेखा परीक्षण के क्षेत्र में ब्लॉकचेन, स्मार्ट कॉन्ट्रैक्ट सिस्टम, क्लाउड आधारित लेखा समेत नए तरीकों के उपयोग पर अध्ययन करने की इच्छा है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details