दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मंत्रिमंडल ने बांग्लादेश के साथ आपदा प्रबंधन सहयोग पर एमओयू को मंजूरी दी - MoU approved on disaster management cooperation

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लादेश के बीच आपदा प्रबंधन एवं राहत के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी.

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक

By

Published : Aug 18, 2021, 8:38 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बांग्लादेश के बीच आपदा प्रबंधन एवं राहत के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन (एमओयू) को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भारत के गृह मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) तथा बांग्लादेश के आपदा प्रबंधन और राहत मंत्रालय के बीच हुए इस समझौता ज्ञापन की जानकारी दी गई.

सरकारी बयान के अनुसार, ' इस समझौता ज्ञापन पर मार्च, 2021 को हस्ताक्षर किये गए थे.'

बयान में कहा गया है कि इस समझौता ज्ञापन के तहत एक ऐसी प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे भारत और बांग्लादेश, दोनों देश एक दूसरे की आपदा प्रबंधन व्यवस्था से लाभान्वित होंगे. इससे आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में तैयारी, त्वरित बचाव व राहत कार्य एवं क्षमता निर्माण के क्षेत्रों को भी मजबूत बनाने में सहायता मिलेगी.

इसे भी पढ़े-अर्धसैनिक बलों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर

इसके तहत राहत, त्वरित बचाव व पुनर्निर्माण के अलावा अपने देश में होने वाली गंभीर आपदा (प्राकृतिक या मानव निर्मित) के समय किसी भी पक्ष के अनुरोध पर एक-दूसरे को समर्थन प्रदान करने की बात कही गई है.

बयान के अनुसार, समझौता ज्ञापन के तहत दोनों देश प्रासंगिक जानकारी, रिमोट सेंसिंग डेटा और अन्य वैज्ञानिक डेटा का आदान-प्रदान करेंगे.

इसमें दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रूप से संयुक्त आपदा प्रबंधन अभ्यास आयोजित करने के साथ अधिकारियों के प्रशिक्षण की बात भी कही गई है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details