जम्मू-कश्मीर: पहलगाम के कैब ड्राइवर ने हैदराबाद के पर्यटक को उसका खोया सोना लौटाया. दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पहलगाम में एक ड्राइवर ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटा दिया. अध्यक्ष टैक्सी स्टैंड मोवरा पहलगाम अब्दुल रशीद वानी ने ईटीवी भारत को बताया कि टवेरा कैब ड्राइवर आकाश फारूक वानी निवासी कुलकर पहलगाम ने हैदराबाद के एक पर्यटक को 10 लाख रुपये का सोना लौटाया.
जम्मू-कश्मीर: कैब ड्राइवर ने कायम की ईमानदारी की मिसाल, पर्यटक को लौटाया 10 लाख का सोना - cab driver of pahalgam returns lost gold
आज के समय में जहां लोग धन के लालच में दूसरों की हत्या तक कर देते हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक कैब ड्राइवर ने मिसाल कायम की है. इस कैब ड्राइवर ने हैदराबाद के एक पर्यटक को उसका खोया हुआ 10 लाख रुपये का सोना वापस किया.
कैब ड्राइवर ने वापस किया 10 लाख का सोना
पढ़ें:ईदगाह मस्जिद में हनुमान चालीसा का ऐलान, जलाभिषेक करने जा रहे हिंदू महासभा के मंडल अध्यक्ष गिरफ्तार
यात्री पहलगाम की यात्रा पर था और आकाश के वाहन में सोना भूल गया. उन्होंने कहा कि पर्यटक ने इसके लिए पहले ही स्टैंड को सूचित कर दिया था. जब हमने ड्राइवर को सूचित किया, तो उसने अपने वाहन की तलाशी ली और सोना पाया और पर्यटक को वापस कर दिया गया. वानी ने कहा कि हैदराबाद का पर्यटक श्रीनगर हवाईअड्डे से सोना लेने आया था. पर्यटक ने खोया हुआ सोना लौटाने के लिए चालक का आभार व्यक्त किया.