कोलकाता : गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को कोविड -19 महामारी को नियंत्रण करने के बाद तैयार किया जाएगा.
पश्चिम बंगाल के दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री ने बोलपुर में मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि नागरिकता (संशोधन) अधिनियम को लागू करने के नियमों को कोविड -19 महामारी को नियंत्रण करने के बाद तैयार किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से इतनी बड़ी प्रक्रिया को अंजाम नहीं दिया जा सकता है. इसलिए जैसे ही कोविड-19 टीकाकरण शुरू होगा हम इस पर चर्चा करेंगे.