नई दिल्ली : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ( Senior Congress leader Shashi Tharoor ) ने संशोधित नागरिकता अधिनियम ( Citizenship (Amendment) Act ) (सीएए) को शुक्रवार को 'मूल रूप से राष्ट्र-विरोधी' (fundamentally anti-national) करार दिया और सरकार से इसे लागू नहीं करने का आग्रह किया.
संशोधित नागरिकता कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के उत्पीड़ित गैर मुस्लिमों को भारतीय नागरिकता दिये जाने का प्रावधान है . इसे संसद ने 2019 में पारित किया था और इसके विरोध में देश के अलग अलग हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे.
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि तीन कृषि कानूनों को वापस ( repeal of the three farm laws) लेने की घोषणा के बाद इस कानून को भी वापस लेने की मांग कुछ वर्ग के बीच उठने लगी है .