दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CR Kesavan: भाजपा में शामिल हुए सी राजगोपालाचरी के परपोते केसवन, पीएम मोदी की तारीफ की - सी राजगोपालाचारी

2024 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है. भारत के पहले भारतीय गवर्नर-जनरल सी राजगोपालाचारी के परपोते सी आर केसवन 08 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party ) में शामिल हो गए. बता दें केसवन ने 23 फरवरी को ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था.

C Rajagopalacharis great grandson Kesavan joins BJP
भाजपा में शामिल हुए सी राजगोपालाचरी के परपोते केसवन, पीएम मोदी की तारीफ की

By

Published : Apr 8, 2023, 9:06 PM IST

नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और भारत के अंतिम गवर्नर जनरल सी राजगोपालाचारी के प्रपौत्र सी आर केसवन शनिवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो (C Rajagopalacharis great grandson Kesavan joins BJP) गए. बता दें कांग्रेस में रह चुके केसवन ने जन-केंद्रित नीतियों और भ्रष्टाचार मुक्त तथा समावेशी शासन के साथ भारत में व्यापक परिवर्तन की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा की.

तमिलनाडु के रहने वाले केसवन ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, हालिया ‘काशी-तमिल संगमम’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास तथा परंपराओं का विभिन्न कार्यक्रमों के साथ जश्न मनाया जा रहा है. उन्होंने सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी से निपटने की सराहना करते हुए कहा कि इससे दुनिया में भारत की छवि मजबूत हुई है. बता दें केसवन केंद्रीय मंत्री वी के सिंह और भाजपा के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुए.

राजगोपालाचारी के योगदान को किया गया दरकिनार:इस अवसर पर वी के सिंह ने देश के लिए राजगोपालाचारी के योगदान का हवाला दिया और आरोप लगाया कि आजादी के बाद उन्हें दरकिनार कर दिया गया तथा इतिहास से गायब कर दिया गया क्योंकि एक परिवार ने यह कहने की कोशिश की कि उन्होंने सब कुछ किया. उन्होंने कहा कि केसवन भाजपा और तमिलनाडु की राजनीति में एक मजबूत आवाज होंगे. पिछले कुछ दिनों में, दक्षिण भारत के विभिन्न राज्यों के नेता भाजपा में शामिल हुए हैं. केरल में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ए के एंटनी के बेटे अनिल एंटनी और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी भी भाजपा में शामिल हो गए.

(PTI भाषा)

ये भी पढ़ें:पेगासस विवाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने न्यूयॉर्क टाइम्स को कहा 'सुपारी मीडिया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details