बीजेपी ने त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में शुक्रवार को जीत हासिल की. करीब 66 प्रतिशत अल्पसंख्यक मतदाताओं वाली बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी के तफज्जल हुसैन ने 30,237 मतों से जीत दर्ज की. हुसैन को 34,146 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई (एम) के मिजान हुसैन को 3,909 वोट मिले. बीजेपी उम्मीदवार बिंदु देबनाथ ने धनपुर सीट पर 18,871 मतों से जीत दर्ज की. देबनाथ को 30,017 वोट मिले और उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआई(एम) के कौशिक चंदा को 11,146 वोट मिले.
Bypoll Results Updates: यूपी के घोसी उपचुनाव में सपा की जीत, प. बंगाल में धूपगुड़ी सीट पर टीएमसी का कब्जा, त्रिपुरा के दो विधानसभा सीटों पर बीजेपी की जीत - घोसी पुथुप्पल्ली डुमरी
Published : Sep 8, 2023, 7:19 AM IST
|Updated : Sep 8, 2023, 5:17 PM IST
17:15 September 08
त्रिपुरा: धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में बीजेपी की जीत
16:59 September 08
उत्तर प्रदेश : घोसी उपचुनाव में सपा को जीत
उत्तर प्रदेश के घोसी सीट पर समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह को जीत हासिल हुई.
16:51 September 08
केरल : पुथुप्पल्ली उपचुनाव में कांग्रेस को जीत, चांडी ओमन ने कहा- पिता के दिखाए रास्ते पर चलुंगा
केरल में पुथुप्पल्ली उपचुनाव जीतने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने कहा, "मेरे पिता की तरह ही मेरी राजनीति जन-उन्मुख होगी. मैंने अपने पिता का काम देखा है और मैं उसी रास्ते पर जाना चाहूंगा. जो मेरे पिता ने शुरू किया था, उसे आगे भी जारी रखूंगा..."
16:48 September 08
घोषी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं: ओपी राजभर
घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा, "घोषी की जनता के फैसले का हम स्वागत करते हैं. विपक्ष वाले जब हारते हैं, तो ईवीएम का दोष देते हैं. लेकिन अब तो यह प्रमाण हो गया है कि ईवीएम सही है."
16:45 September 08
उत्तर प्रदेश : घोसी उपचुनाव में सपा को बढ़त, लखनऊ में जश्न
उत्तर प्रदेश के घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार की बढ़त पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में जश्न मनाया.
16:37 September 08
धूपगुड़ी सीट पर टीएमसी का कब्जा, ममता ने कहा- भाजपा की सीट पर हमने चुनाव जीता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने धूपगुड़ी में भाजपा के सीट पर कब्जे के बाद कहा, "उत्तर बंगाल पूरी तरह से हमारे साथ है, धूपगुड़ी में यह भाजपा की सीट थी और हमने चुनाव जीता. मैं धूपगुड़ी के सभी लोगों को बधाई देती हूं और साथ ही जहां भी भाजपा हारी और INDIA पार्टी जीती मैं उन सभी को बधाई देती हूं."
15:40 September 08
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी विजयी
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी को 17656 वोटों से जीत हासिल.
14:21 September 08
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव : BJP के दारा सिंह चौहान SP के सुधाकर सिंह से 22132 वोटों से पीछे
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. 16 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 63050 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 40918 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से 22132 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
14:02 September 08
उत्तराखंड बागेश्वर विधानसभा सीट उपचुनाव : भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी में मिली निर्णायक बढ़त, सीएम ने एक्स पर दी बधाई
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार पार्वती दास को निर्णायक बढ़त मिल गई है. यहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच 2726 वोटों का अंतर है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 14 राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को 33247 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंत कुमार को 30842 वोट मिले हैं. दोनों के बीच 2405 वोटों का अंतर है. इस बीच उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पार्वती दास को बधाई भी दे है. एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा कि :
धन्यवाद बागेश्वर!
बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार. यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है. इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनहितैषी योजनाओं पर मुहर लगाई है. राष्ट्रवाद, लोककल्याण एवं सुशासन को समर्पित यह ऐतिहासिक जीत बागेश्वर के चहुंमुखी विकास का नया अध्याय लिखेगी. बागेश्वर विधानसभा से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक श्रीमती पार्वती दास जी को उनके उज्ज्वल कार्यकाल हेतु हार्दिक शुभकामनाएं.
13:48 September 08
घोसी विधानसभा उपचुनाव : 34 में 14 राउंड की गिनती पूरी, BJP के दारा सिंह चौहान SP के सुधाकर सिंह से 19028 वोटों से पीछे
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. 14 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 54963 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 35935 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से 19028 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
13:19 September 08
केरल में पुथुपल्ली उपचुनाव में मिली जीत के बाद क्या बोले कांग्रेस नेता
केरल में पुथुपल्ली उपचुनाव में मिली जीत के बाद कांग्रेस नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि पुथुपल्ली उपचुनाव में शानदार जीत मोदी और पिनाराई विजयन सरकार के लिए एक स्पष्ट संदेश है. भाजपा और सीपीएम दोनों को पुथुपल्ली के लोगों ने उखाड़ फेंका है. केरल में किसी भी उपचुनाव में किसी को भी इतने भारी अंतर से जीत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि संदेश बहुत स्पष्ट है.
13:09 September 08
उत्तर प्रदेश घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव : BJP के दारा सिंह चौहान SP के सुधाकर सिंह से 18215 वोटों से पीछे
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. 12 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 48202 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 29987 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से 18215 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
13:01 September 08
उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच 2259 वोटों का अंतर, तीन राउंड की गिनती बाकी
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव की मतगणना जारी है. यहां भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच 2259 वोटों का अंतर है. चुनाव आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक कुल 14 राउंड की मतगणना होनी है जिसमें 11 राउंड की मतगणना हो चुकी है. 11 राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास को 27123 वोट मिले हैं जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसंत कुमार को 24864 वोट मिले हैं. दोनों के बीच 2259 वोटों का अंतर है जबकि अभी तीन राउंड की मतगणना बाकी है.
12:51 September 08
उत्तर प्रदेश घोसी विधानसभा सीट उपचुनाव : BJP के दारा सिंह चौहान SP के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से12139 वोटों से पीछे
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. 10 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 38635 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 26496 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से12139 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
12:25 September 08
केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार, चांडी ओमन को 78098 वोट मिले
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई पुथुपल्ली विधानसभा के उपचुनाव में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के पुत्र चांडी ओमन को 78098 वोट मिले. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआईएम के जैक थॉमस को 36454 वोटों से हरा दिया. जैक को 41644 वोट मिले. इस सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा था. पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,76,417 पात्र मतदाता थे. जिनमें 90,281 महिलाएं, 86,132 पुरुष और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
केरल के पुथुपल्ली उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमेन ने 36454 वोटों के अंतर से जीत हासिल की. यह केरल विधानसभा चुनाव के इतिहास में तीसरी सबसे बड़ी जीत है. उन्होंने सीपीआईएम के निकटतम प्रतिद्वंद्वी जैक सी थॉमस को हराया. पुथुपल्ली में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ एलडीएफ और विपक्षी यूडीएफ के बीच था. ओमन चांडी के उत्तराधिकारी चांडी ओमन भारी अंतर से सीट बरकरार रखने में कामयाब रहे. एक बार फिर बता दें कि चांडी को 78098 वोट मिले. सीपीएम उम्मीदवार को 41644 वोट मिले और बीजेपी 6447 वोट पाने में कामयाब रही.
बीजेपी ने अपने जिला अध्यक्ष लिजिन लाल को मैदान में उतारा था. सीपीआईएम और बीजेपी के वोट बेस में भारी गिरावट देखी गई. 2021 के चुनाव की तुलना में सीपीआईएम को 12800 से ज्यादा वोटों का नुकसान हुआ. 2021 में सीपीएम के जैक सी थॉमस 54328 वोट हासिल करने में कामयाब रहे और बीजेपी को 11694 वोट मिले. इस बार बीजेपी को 5400 वोटों का नुकसान हुआ.
केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के कारण पुथुपल्ली उपचुनाव आवश्यक हो गया था. उन्होंने पिछले 53 वर्षों से पुथुपल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. केरल विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा अंतर पूर्व मंत्री और सीपीआईएम नेता के.के. शैलजा को मिली जीत का है. वह 2021 में 60963 वोट के अंतर से चुनाव जीते थे. दूसरा सबसे बड़ा अंतर 2005 में कुथुपरम्बा उपचुनाव में सीपीआईएम के पी जयराजन का था. उन्हें 45865 वोट के अंतर से जीत मिली थी. इस जीत के बाद 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में एलडीएफ के 99 विधायक और यूडीएफ के 42 सदस्य हो जायेंगे.
12:12 September 08
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार तापसी रॉय 101 वोट से पीछे
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार तापसी रॉय 101 वोट से पीछे चल रही हैं. उन्हें 28785 वोट मिले हैं. उनके मुकाबले में टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 28886 वोट मिले हैं.
12:07 September 08
केरल के पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने बनाई निर्णायक बढ़त
केरल के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार इस सीट के लिए कुल 13 राउंड की मतगणना होनी है जिसमें 11 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. अभी तक की मतगणना में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन को 66112 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकतम प्रतिद्वंद्वी सीपीआईएम के जैक सी थॉमस को 35083 वोट मिले हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक चांडी और थॉमस के बीच 31029 वोटों का अंतर है.
11:56 September 08
त्रिपुरा के बॉक्सानगर विधानसभा सीट से भाजपा के तफज्जल हुसैन 30237 वोट के अंतर से जीते
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा हो गया है. बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बॉक्सानगर से जीत दर्ज करने में असफल रहे तफज्जल हुसैन इस बार क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मिजान हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 30237 वोट से हरा दिया. तफज्जल को 34146 वोट मिले. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिजान हुसैन को 3909 वोट मिले. जानकारी के मुताबिक बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 43,087 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं. फरवरी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा इस सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही थी.
11:46 September 08
त्रिपुरा की धनपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार जीते, शेष छह में से चार पर एनडीए आगे, 2 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त
त्रिपुरा की धनपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार जीते, शेष छह में से चार पर एनडीए आगे, 2 सीटों पर इंडिया गठबंधन को बढ़त.
11:42 September 08
झारखंड के डुमरी विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी, पांचवें राउंड के बाद झामुमो की उम्मीदवार पीछे
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर पांच राउंड की गिनती पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां राज्य सरकार में सत्ताधारी दल यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार 1130 वोटों से पीछे चल रहीं हैं. झामुमो की उम्मीदवार बेबी देवी को 17356 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 18486 वोट मिले हैं.
11:35 September 08
उत्तर प्रदेश घोसी उपचुनाव : छठे राउंड की गिनती पूरी, सुधारकर सिंह और दारा सिंह चौहान के बीच अंतर और बढ़ा
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. छह राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 22758 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 14228 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से 8557 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
11:28 September 08
धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदु देबनाथ को जीत मिली, 18871 वोटों से कौशिक देबनाथ को हराया
कभी वाम का गढ़ माने जाने वाले त्रिपुरा के धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदु देबनाथ को जीत मिल गई है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के कौशिक देबनाथ को हरा दिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा के बिंदु देबनाथ को 30017 वोट मिले जबकि माकपा के कौशिक देबनाथ को 11146 वोट मिले. दोनों के बीच 18871 वोटों का अंतर रहा.
चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 50,346 पात्र मतदाता थे. सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने इन दो सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.
11:12 September 08
पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार को मिली बढ़त
पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर भाजपा की उम्मीदवार तापसी रॉय 1571 वोट से आगे चल रही हैं. उन्हें 8899 वोट मिले हैं. उनके मुकाबले में टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 7328 वोट मिले हैं.
11:12 September 08
झारखंड में डुमरी विधानसभा सीट पर झामुमो ने बनाई बढ़त
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर तीन राउंड की गिनती पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां राज्य सरकार में सत्ताधारी दल यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार 2690 वोटों से आगे चल रहीं हैं. झामुमो की उम्मीदवार बेबी देवी को 11495 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 8805 वोट मिले हैं.
11:02 September 08
सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने दारा सिंह चौहान को पछाड़ा, 7019 वोटों से आगे
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव सपा के उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाये हुए हैं. पांच राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 18946 वोट मिले हैं जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी दारा सिंह चौहान को 11927 वोट मिले हैं. दारा सिंह चौहान सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह से 7019 वोटों से पीछे चल रहे हैं. बता दें कि भाजपा उम्मीदवार दारा सिंह चौहान सपा को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे. घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव राज्य में विपक्षी गुट 'इंडिया' के गठन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजग में शामिल होने के बाद हो रहा पहला चुनाव है. घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के गत जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था.
10:47 September 08
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों में 4 पर भाजपा गठबंधन, एक-एक पर कांग्रेस और सपा आगे,
छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों में 4 पर भाजपा गठबंधन, एक-एक पर कांग्रेस और सपा आगे. पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की भी मतगणना जारी है. फिलहाल चुनाव आयोग की वेबसाइट पर वहां के रुझान नहीं आये हैं.
10:41 September 08
उत्तराखंड में बागेश्वर सीट पर भाजपा को मिली बढ़त, कांग्रेस उम्मीदवार 476 वोटों से पीछड़े
उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर हुए उपचुनाव की चौथे राउंड की गिनती समाप्त हो गई है. चौथे राउंड में भाजपा की उम्मीदवार पार्वती दास 10099 वोट हासिल करके कांग्रेस के उम्मीदवार बसंत कुमार (9623 वोट) से आगे चल रही हैं. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक पार्वती दास 476 वोटों से आगे चल रही हैं. अभी करीब दस राउंड की गिनती बाकी हैं.
10:29 September 08
झारखंड की डुमरी में झामुमो की उम्मीदवार 1265 वोटों से पीछे, आजसू पार्टी आगे
झारखंड के डुमरी विधानसभा सीट पर पहले राउंड की गिनती पूरी हो गई है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां राज्य सरकार में सत्ताधारी दल यानी झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार 1265 वोटों से पीछे चल रहीं हैं. झामुमो की उम्मीदवार बेबी देवी को 2859 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा समर्थित आजसू पार्टी की उम्मीदवार यशोदा देवी को 4121 वोट मिले हैं.
10:20 September 08
त्रिपुरा की बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर भाजपा 22016 वोटों से आगे
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने लगभग निर्णायक बढ़त बना ली है. इस सीट पर छह राउंड की मतगणना होनी है जिसमें तीन राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के तफज्जल हुसैन को 22781 वोट मिले हैं. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी मिजान हुसैन को सिर्फ 765 वोट ही मिले हैं.
10:10 September 08
केरल पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन सीपीआईएम के उम्मीदवार जैक थॉमस से 8000 से अधिक वोटों से आगे
केरल के कोट्टायम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन सीपीआईएम के उम्मीदवार जैक थॉमस से 8000 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. तीसरे राउंड की गिनती पूरी होने तक चांडी को 17037 वोट मिले थे. वहीं उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जैक थॉमस को 8636 वोट मिले हैं.
10:01 September 08
दूसरे राउंड की समाप्ति तक सपा के सुधाकर सिंह 1300 से अधिक वोटों से आगे
उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर जहां भाजपा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाई है. सपा के उम्मीदवार सुधाकर सिंह भाजपा के उम्मीदवार दारा सिंह से 1372 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 34 में से 2 राउंट की ही मतगणना हुई है.
09:48 September 08
त्रिपुरा की बॉक्सानगर विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने बढ़त बना ली है. भारतीय जनता पार्टी के तफज्जल हुसैन बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में आगे चल रहे हैं.
09:47 September 08
त्रिपुरा की धनपुर विधानसभा सीट पर भाजपा आगे
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में भाजपा ने बढ़त बना ली है. धनपुर विधानसभा सीट से भाजपा के बिंदु देबनाथ आगे चल रहे हैं.
09:35 September 08
Bageshwar by election: पहले राउंड में कांग्रेस उम्मीदवार ने बनाई बढ़त
त्तराखंड बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना जारी है. पहले राउंड तक कांग्रेस के प्रत्याशी बसंत कुमार 754 वोटों से आगे चल रहे हैं.
09:28 September 08
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर सपा के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर सपा के सुधाकर सिंह आगे चल रहे हैं.
09:24 September 08
केरल के पुथुपल्ली में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने बनाई बढ़त
केरल के पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस उम्मीदवार चांडी ओमन ने शुरुआती बढ़त हासिल कर ली है. केरल की पुथुपल्ली सीट का प्रतिनिधित्व पूर्व सीएम ओमन चांडी ने किया था. उनकी मृत्यु के बाद उपचुनाव आवश्यक हो गया था. कांग्रेस पार्टी ने ओमन चांडी के बेटे चांडी ओमन को अपना उम्मीदवार बनाया है.
09:17 September 08
पुथुप्पल्ली उपचुनाव मतगणना : केरल की सियासी निगाहें पुथुप्पल्ली पर, गिनती जारी
पुथुप्पल्ली उपचुनाव की मतगणना आज कोट्टायम के बेसेलियस कॉलेज ऑडिटोरियम में जारी है. जानकारी के मुताबिक कुल 13 राउंड की गिनती होगी. अयारकुन्नम (अयारकुन्नम) पंचायत के वोटों की गिनती सबसे पहले होगी. वकाथनम की वोटों की गिनती सबसे अंत में होगी. कुल 20 टेबलों पर वोटों की गिनती की व्यवस्था की गई है. इनमें से 14 टेबल पर ईवीएम की गिनती होगी. वहीं 5 टेबल पोस्टल वोटों की गिनती करेंगे. एक टेबल सर्विस वोटर्स के लिए ईटीपीबीएस (इलेक्ट्रॉनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम) वोटों की गिनती करेगी. सबसे पहले पोस्टल वोट और सर्विस वोट गिने जाएंगे.
09:02 September 08
Bageshwar by election: उत्तराखंड बागेश्वर उपचुनाव की मतगणना जारी, पूरे प्रदेश की टिकी नजरें
बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को मतगणना जारी है. ईवीएम से प्रत्याशियों की किस्मत का पिटारा खुल गया है. थोड़ी देर में रूझान आने लगेंगे.
08:54 September 08
डुमरी उपचुनाव की मतगणना जारी
झारखंड के गिरिडीह जिले में डुमरी उपचुनाव की मतगणना 8 बजे से शुरू हो गई है. थोड़ी देर में रूझान आने शुरू हो जायेंगे. बता दें कि मतगणना के लिए गिरिडीह बाजार समिति में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. मतों की गिनती के लिए कुल 16 टेबल हैं. मतगणना 24 राउंड में पूरी होगी. सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है.
08:40 September 08
उत्तर प्रदेश: कड़ी सुरक्षा के बीच घोसी उप-चुनाव के लिए मतगणना जारी
उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को घोसी उप-चुनाव के नतीजों से पहले सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. वोटों की गिनती काउंटिंग सेंटर पर सुबह आठ बजे से शुरू हो चुकी है. जिन इलाकों में काउंटिंग सेंटर बने हैं उन इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. घोसी विधानसभा सीट पर उप-चुनाव पांच सितंबर को हुए थे.
08:24 September 08
धुपगुड़ी उपचुनाव परिणाम: तीन स्तरीय सुरक्षा से घिरा मतगणना केंद्र
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है. यह कुछ ही घंटों में यह साफ हो जायेगा कि यहां जनता ने किसको चुना है. भाजपा के लिए अपनी जीती हुई सीट बरकरार रखना चुनौती है वहीं तृणमूल कांग्रेस अपनी खोई हुई सीटों को फिर से हासिल करने की उम्मीद लगा रही है. उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी परिसर में स्थित नेताजी सुभाष मुक्त विश्वविद्यालय के जलपाईगुड़ी क्षेत्रीय केंद्र को मतगणना केंद्र बनाया गया है. मतगणना केंद्र के आसपास तीन स्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है.
08:10 September 08
सभी छह राज्यों में वोटों की गिनती हुई शुरू
देश के छह राज्यों में सात विधानसभी सीटों पर पांच सितंबर को मतदान हुआ था. ये सात सीटें थी उत्तराखंड में बागेश्वर, उत्तर प्रदेश में घोसी, केरल में पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी, झारखंड में डुमरी, त्रिपुरा में बॉक्सानगर और धनपुर. छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती संबंधित राज्यों में बनाए गए केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू हो गई है.
08:07 September 08
धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले के धुपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव की गिनती थोड़ी देर में शुरू हो जायेगी. उपचुनाव की मतगणना के ध्यान में रखते हुए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
06:35 September 08
वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू होगी
देश के छह राज्यों में सात विधानसभी सीटों पर पांच सितंबर को मतदान हुआ था. ये सात सीटें थी उत्तराखंड में बागेश्वर, उत्तर प्रदेश में घोसी, केरल में पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल में धूपगुड़ी, झारखंड में डुमरी, त्रिपुरा में बॉक्सानगर और धनपुर. छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे. वोटों की गिनती संबंधित राज्यों में बनाए गए केंद्रों पर सुबह 8 बजे शुरू होगी. इन उपचुनावों को सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के खिलाफ विपक्षी गठबंधन भारत के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है. जिसका आगामी राज्य चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों पर प्रभाव पड़ेगा.
इन उप-चुनावों में कुछ निर्वाचन क्षेत्रों, विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के घोसी और झारखंड के डुमरी में भारतीय गठबंधन का एकजुट मोर्चा देखने को मिला है. इन सात सीटों में से तीन पर पहले भाजपा का कब्जा था, और एक-एक पर समाजवादी पार्टी, सीपीआई (एम), जेएमएम और कांग्रेस का कब्जा था. उत्तर प्रदेश की घोसी सीट समाजवादी पार्टी के विधायक दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के कारण खाली हो गई, जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए.
झारखंड: डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 64.84 प्रतिशत मतदान
झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मंगलवार को 2.98 लाख मतदाताओं में से करीब 64.84 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने मतदान के बाद जानकारी दी थी कि इस बार का मतदान प्रतिशत 2019 के 69.74 प्रतिशत की तुलना में थोड़ा कम रहा. गिरिडीह जिला निर्वाचन अधिकारी नमन प्रियेश लाकड़ा ने बताया कि डुमरी उपचुनाव में 1.44 लाख महिलाओं सहित 2.98 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर तीन निर्दलीय सहित कुल छह उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया है. जिसके परिणाम आज सामने आयेंगे.
बंगाल उपचुनाव: धूपगुड़ी विधानसभा सीट पर 80 प्रतिशत वोटिंग
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी जिले में धूपगुड़ी विधानसभा उपचुनाव में शाम 7 बजे तक करीब 80 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. मंगलवार को मतदान के बाद यह जानकारी देते हुए एक चुनाव अधिकारी ने बताया था कि इस विधानसभा क्षेत्र में 2.6 लाख मतदाता हैं. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित धूपगुड़ी विधानसभा क्षेत्र में लगभग 50 प्रतिशत राजबंशी और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक आबादी है. भाजपा ने 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में यह सीट तृणमूल से छीन ली थी. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के ईश्वर चंद्र रॉय कांग्रेस-वामदल गठबंधन के उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं, जबकि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पेशे से शिक्षक निर्मल चंद्र रॉय को टिकट दिया है.
उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में 55.44 फीसदी से अधिक मतदान
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा सीट पर मंगलवार को उपचुनाव में करीब 55.44 प्रतिशत मतदान हुआ. बागेश्वर के जिला सूचना अधिकारी गोविंद सिंह बिष्ट ने बताया कि बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में करीब 55.44 फीसदी मतदाताओं ने वोट डाला. पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में परिवहन मंत्री की जिम्मेदारी निभा रहे भाजपा विधायक चंदन राम दास के इस वर्ष अप्रैल में बीमारी के कारण निधन हो जाने के कारण इस रिक्त सीट पर उपचुनाव कराया गया. उपचुनाव में कुल पांच प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला एक बार फिर प्रदेश में चिर परिचित प्रतिद्वंदी सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के बीच ही रहा. राम दास 2007 में इस सीट से जीतकर पहली बार विधायक बने थे और उसके बाद से लगातार चार चुनावों में जीत का सेहरा उनके सिर ही बंधा.
उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा उपचुनाव में 50.30 फीसद से अधिक मतदान
उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा उपचुनाव में 50.30 फीसद से अधिक मतदान हुआ. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि शाम पांच बजे तक औसत 50.30 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाला. रिणवा के मुताबिक, घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र बनाए गए थे. मतदान के बाद मंगलवार को उन्होंने बताया था कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता थे जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल थीं. घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.
इस उपचुनाव को उत्तर प्रदेश में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी दलों के गठजोड़ 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव रिलायंस) के बीच पहली चुनावी भिड़ंत के तौर पर देखा जा रहा है. घोसी विधानसभा क्षेत्र का उपचुनाव राज्य में विपक्षी गुट 'इंडिया' के गठन और पूर्वी उत्तर प्रदेश में प्रभावशाली मानी जाने वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राजग में शामिल होने के बाद हो रहा पहला चुनाव है. घोसी से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक और अन्य पिछड़ा वर्ग के नेता दारा सिंह चौहान के गत जुलाई में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफे देने और भाजपा में शामिल होने के बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है.
त्रिपुरा : दो सीट पर 76 प्रतिशत मतदान
त्रिपुरा के सिपाहीजाला जिले में धनपुर और बॉक्सानगर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में औसतन 76 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि धनपुर विधानसभा क्षेत्र के 59 और बॉक्सानगर के 51 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ. पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर बॉक्सानगर से जीत दर्ज करने में असफल रहे तफज्जल हुसैन इस बार क्षेत्र में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के उम्मीदवार मिजान हुसैन के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
बॉक्सानगर विधानसभा क्षेत्र में कुल 43,087 मतदाताओं में से 66 प्रतिशत मतदाता अल्पसंख्यक हैं. फरवरी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में माकपा इस सीट को बरकरार रखने में कामयाब रही थी. वहीं, कभी वाम का गढ़ माने जाने वाले धनपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बिंदु देबनाथ और माकपा के कौशिक देबनाथ के बीच मुकाबला है. इस सीट पर 50,346 पात्र मतदाता थे. सात महीने पहले हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. कांग्रेस और टिपरा मोथा ने इन दो सीट पर उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं. माकपा विधायक समसुल हक के निधन के कारण बॉक्सानगर निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था. वहीं, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक के धनपुर के विधायक पद से इस्तीफा देने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया था.
केरल: पुथुपल्ली विधानसभा के उपचुनाव में 72.91 फीसदी मतदान
केरल के कोट्टायम जिले की पुथुपल्ली विधानसभा सीट पर उपचुनाव में 1.76 लाख से अधिक मतदाताओं में से 72.91 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मंगलवार को एक चुनाव अधिकारी ने बताया था कि दिन के पहले हिस्से में मतदान में काफी तेजी देखी गई. दोपहर दो बजे तक ही 50 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे. हालांकि, इसके बाद मतदान धीमा पड़ गया और चार-पांच घंटों में केवल 22.91 प्रतिशत ही अतिरिक्त मतदान हुआ. कुल 1,76,417 मतदाताओं में से 1,28,624 लोगों मताधिकार का प्रयोग किया. मताधिकार का प्रयोग करने में 64,084 पुरुष, 64,538 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर उपचुनाव में सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है. चांडी का इस साल 18 जुलाई को निधन हो गया था. पुथुपल्ली विधानसभा क्षेत्र में कुल 1,76,417 पात्र मतदाता थे. जिनमें 90,281 महिलाएं, 86,132 पुरुष और चार ट्रांसजेंडर शामिल हैं.