नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने शनिवार को घोषणा की है कि पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, बिहार और महाराष्ट्र(bypolls in four states) में 12 अप्रैल को उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. चुनाव आयोग ने कहा, 'आयोग ने पश्चिम बंगाल में आसनसोल (संसदीय निर्वाचन क्षेत्र) और बालीगंज, छत्तीसगढ़ में खैरागढ़, बिहार में बोचहां (एससी) और महाराष्ट्र के कोल्हापुर उत्तर में खाली सीटों के लिए उपचुनाव कराने का फैसला किया है.
'चुनाव आयोग के मुताबिक, राजपपत्र अधिसूचना जारी करने की तारीख 17 मार्च है एवं नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 24 मार्च है. दाखिल किए गए नामांकन की जांच 25 मार्च को होगी और 28 मार्च तक उम्मीदवारी वापस ली जा सकेगी. वहीं मतदान 12 अप्रैल होगा और मतों की गिनती 16 अप्रैल को होगी. आयोग ने कहा, 'उपचुनाव वाले जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी. इसके साथ ही आयोग ने यह भी कहा की सभी मतदान केंद्रों में ईवीएम और वीवीपैट का उपयोग किया जाएगा और ईवीएम और वीवीपैट को पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराई जाएगी. मतदाता की पात्रता साबित करने के लिए फोटो पहचान पत्र मुख्य दस्तावेज होगा.