नई दिल्ली:चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट समेत देश के पांच राज्यों की पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा कर दी है. आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी. जिन जगहों पर उपचुनाव होने हैं उनमें ओडिशा, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ की एक-एक विधानसभा सीट और यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट शामिल है.
चुनाव आयोग के अनुसार ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहनी, छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर (एसटी आरक्षित) और यूपी की रामपुर सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया गया है. इसके अलावा चुनाव आयोग ने यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव की घोषणा कर दी है.
इन सीटों पर चुनाव को लेकर 10 नवंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. इसके बाद उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकते हैं. वहीं, उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. नामांकन पत्रों की छंटनी 18 नवंबर को होगी. वहीं, उम्मीदवारों के नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 21 नवंबर है. ओडिशा, बिहार, राजस्थान, यूपी और छत्तीसगढ़ की इन सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान होगा.
गुजरात में 2 चरणों में होंगे चुनाव
इससे पहले चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly election 2022) के लिए तारीखों की घोषणा कर दी है. गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे.