दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव - चुनाव आयोग घोषणा

अलग-अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होंगे. वहीं, 6 नवंबर को मतगणना होगी.

By elections to 7 Assembly seats across 6 States to be held on 3rd November results on 6th November
अलग- अलग राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को होंगे उपचुनाव

By

Published : Oct 3, 2022, 12:17 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 2:11 PM IST

नई दिल्ली:छह राज्यों की रिक्त सात विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव होगा. निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह घोषणा की. ये उपचुनाव बिहार के मोकामा और गोपालगंज, महाराष्ट्र के अंधेरी (पूर्व), हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोरखनाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे.

निर्वाचन आयोग ने कहा कि इन चुनावों की अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी होगी. मतों की गिनती छह नवंबर को होगी. चुनाव आयोग के अनुसार महाराष्ट्र में एक , बिहार में दो सीट, हरियाणा में एक, उत्तर प्रदेश में एक, तेलंगाना में एक और ओडिशा में एक सीट पर उपचुनाव होंगे. आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार महाराष्ट्र में अंधेरी ईस्ट (166 ), बिहार में मोकामा (178) और गोपालगंज (101), हरियाणा में आदमपुर(47), तेलंगाना में मुनुगोडे (93), उत्तर प्रदेश में गोला गोरखनाथ (139) ओडिशा में धामनगर (46, एससी) सीट पर उपचुनाव होंगे.

Last Updated : Oct 3, 2022, 2:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details