बेंगलुरु : भाजपा हाईकमान ने दिवंगत केंद्रीय मंत्री सुरेश अंगदी की पत्नी मंगला को बेलागवी उपचुनाव का टिकट दिया है. बता दें कोरोना वायरस के कारण सुरेश अंगदी की मौत हो गई थी और उनका पद खाली है. भाजपा ने अंगदी परिवार को टिकट दिया है इस बात पर लोगों को खुशी है.
जानकारी के अनुसार सुरेश अंगदी की बेटी श्रद्धा को टिकट मिलना था, लेकिन भाजपा कांग्रेस के उम्मीदवार सतीश जारकीहोली के खिलाफ सहानुभूति वोट हासिल करने की कोशिश कर रही है. इसी वजह से उनकी बेटी की जगह सुरेश अंगदी की पत्नी को टिकट दिया गया है.