बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी बक्सरः बिहार के बक्सर में चौसा थर्मल पावर प्लांट निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) को लेकर किसानों और प्रशासन के बीच विवाद के बाद माहौल गरमाया हुआ है. सोमवार को भाजपा ने आक्रोश मार्च निकाला. मार्च के दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी मूर्छित होकर गिर पड़े. कार्यकर्ताओ ने परशुराम चतुर्वेदी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उनकी मौत हो (Buxar Parshuram Chaturvedi died) गयी. डॉक्टरों की मानें तो उन्हें हार्ट अटैक आया था.
'भाजपा नेता चतुर्वेदी जी को कुछ देर पहले लाया गया था. हमलोगों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके नाक और मुंह से ब्लड आया था. जो जानकारी दी गयी उससे लगता है कि हार्ट अटैक आया था' - डॉक्टर अनिल कुमार, सदर अस्पताल
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में लाठीचार्ज के बाद बवाल: चौसा पावर प्लांट में घुसे किसान, पुलिस की गाड़ी में लगाई आग
क्यों हो रहा था प्रदर्शनः बताया जाता है कि कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. परशुराम चतुर्वेदी 2020 में बक्सर विधानसभा से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि किसानों पर हुए लाठी चार्ज एवं सांसद अश्विनी कुमार चौबे पर कथित हमले के विरोध में बीजेपी ने आक्रोश मार्च निकाला था. भगत सिंह पार्क पहुंचने के कुछ समय बाद ही बीजेपी नेता मूर्छित होकर गिर पड़े थे. उनकी मौत के बाद भाजपा कार्यकर्ता और नेता सदमे में हैं.
क्या है मामलाः बिहार के बक्सर में करीब 10 हजार करोड़ की लागत से 1320 मेगावॉट का चौसा में थर्मल पावर प्लांट का निर्माण (Thermal Power Plant Land Dispute) हो रहा है. जिसको लेकर किसानों और प्रशासन के बाद विवाद खड़ा हो गया था. किसान बगैर मुआवजा फसल लगे खेतों में काम शुरू करने का विरोध कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः 'सत्ता पोषित गुंडों ने मुझ पर हमला किया', सुरक्षा में सेंध का आरोप लगाकर बरसे अश्विनी चौबे
किसानों का विरोधः आक्रोशित किसानों ने बुधवार को चौसा पावर प्लांट पर हमला बोल (Farmers Create Ruckus in Buxar) दिया था. इस दौरान किसानों ने पुलिस की गाड़ी में भी आग लगा दी थी. आगजनी में एसजेवीएन की तीन बस, पुलिस के एक बज्रवाहन और फायर ब्रिगेड के बड़े वाहन के अलावे तीन मोटरसाइकिल और एसजेवीएन के गेट पर बने केविन भी जलकर राख हो गए थे. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की थी. जिसके बाद से हालात यहां और भी तनावपूर्ण बने हुए हैं.