दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IT Department Raid : कारोबारियों ने ट्रांजेक्शन किए थे डिलीट, दिल्ली-मुंबई के फोरेंसिक एक्सपर्ट ने किए रिकवर - छापेमारी

यूपी के कानपुर में आयकर विभाग के अधिकारियों ने 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की. इस दौरान इनकम टैक्स विभाग को बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी सामने आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 28, 2023, 11:07 AM IST

कानपुर : आयकर अफसरों ने शहर में पांच दिनों तक जिन नामचीन सोना-चांदी कारोबारियों व एक बिल्डर के 10 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की, उन कारोबारियों ने छापे की कार्रवाई से पहले अपने कई ट्रांजेक्शन फोन व लैपटॉप से डिलीट कर दिए थे. जब आयकर अफसरों की टीमें दस्तावेजों की जांच कर रही थीं, तो अफसरों को ट्रांजेक्शन डिलीट का शक हुआ. फौरन ही आला अधिकारियों ने दिल्ली-मुंबई बेंगलुरू से फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को बुलाया और जांच कराई तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. डिलीट किया गया पूरा डाटा रिकवर हो गया. इसके बाद कारोबारी लगातार फंसते चले गए और सामने आया कि कारोबारियों ने 600 करोड़ रुपये से अधिक राशि का बोगस लेनदेन किया. 200 करोड़ रुपये की अघोषित आय भी अफसरों की जांच में सामने आई है.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की

हार्डडिस्क से खुलेंगे कई और राज :आयकर अफसरों को छापेमारी के दौरान कारोबारियों के पास से एक हार्ड डिस्क मिली है, जिससे अभी इस मामले से जुड़े कई और राज खुलेंगे. आयकर के एक आला अफसर ने बताया, कि 'हार्ड डिस्क में 20 से अधिक कारोबारियों के नाम सामने आए हैं, जिनसे अब एक-एक करके पूछताछ की जाएगी. वहीं, आयकर अफसरों ने कारोबारियों से बरामद 25 करोड़ रुपये से अधिक की ज्वैलरी व कैश को सीज कर दिया है.'

यह भी पढ़ें : काशीराज परिवार में फिर भाई बहनों में विवाद, राजकुमारियों और उनके बेटों पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें : आगरा में विंग कमांडर का वाई-फाई और मोबाइल नंबर हैक करके मांगे 70 लाख, रुपये न मिलने पर किया बदनाम


पूरे शहर व आयकर कार्यालय में दिनभर हुई चर्चा : आयकर अफसरों ने भले ही नामचीन सोना-चांदी व एक बिल्डर पर कार्रवाई खत्म कर दी हो, मगर पूरे शहर में व आयकर विभाग के कार्यालय में इस छापेमारी की चर्चा सभी की जुबां पर रही. तमाम आयकर अफसर तो कई दिनों की छुट्टी पर चले गए, वहीं, शहर के सर्राफा बाजार में कारोबारी एक दूसरे से लगातार फोन पर जानकारी लेते रहे.

यह भी पढ़ें : निजी अस्पताल में गर्भवती की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई, जड़ा ताला
यह भी पढ़ें : ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुपरटेक के चेयरमैन आरके अरोड़ा को गिरफ्तार किया

ABOUT THE AUTHOR

...view details