श्रीगंगानगर.राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में बदमाशों ने एक व्यापारी के बेटे को गोली मार दी. घायल को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने इस मामले में कुछ युवकों को डिटेन किया है.
फोन करके बुलाया थाःएसपी विकास शर्मा ने बताया कि जवाहरनगर निवासी हंसराज शर्मा के बेटे विवेक शर्मा उर्फ विक्की के पास गुरुवार सुबह किसी का फोन आया था. इसके बाद विवेक सरकारी अस्पताल में किसी से मिलने की कहकर घर से कार पर सवार होकर चला गया. कार में विवेक का एक दोस्त भी था. पुलिस ने बताया कि जब विवेक सरकारी अस्पतार के पास पहुंचा तो दो-तीन बाइक पर आए बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने विवेक पर 2 से 3 राउंड फायर किए. इस बीच विवेक का साथी कार से उतरकर भाग गया. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल विवेक को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक के शव को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.