कोलकाता : कूच बिहार में एक व्यवसायी को बदमाशों ने आज सुबह गोली मार कर हत्या कर दी. घटना को लेकर इलाके में तनाव बना हुआ है. वहीं पुलिस की कार्यशैली से नाराज लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस पर भी पत्थर फेंके.
पश्चिम बंगाल : बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारी, नाराज लोगों ने पुलिस पर किया पथराव - कूचबिहार में बदमाशों ने कारोबारी को गोली मारी
कोलकाता के कूच बिहार में बदमाशों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना से क्षेत्र में तनाव बना हुआ है.
कारोबारी को गोली मारी
पढ़ें-कर्नाटक : ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी
जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलने के कुछ घंटों बाद पुलिस मौके पर पहुंची, इससे नाराज लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताना शुरू कर दिया. पुलिस का आरोप है कि लोगों ने उन पर पत्थर भी फेंके. हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे.