दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नवाब मलिक के दामाद से जुड़े मादक पदार्थ मामले में एनसीबी की एसआईटी के समक्ष पेश हुए कारोबारी सजनानी

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े कथित मादक पदार्थ मामले में कारोबारी करण सजनानी बुधवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए.

सजनानी
सजनानी

By

Published : Nov 10, 2021, 4:55 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक के दामाद समीर खान से जुड़े कथित मादक पदार्थ मामले में कारोबारी करण सजनानी बुधवार को स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के विशेष जांच दल (एसआईटी) के सामने पेश हुए.

एनसीबी ने मंगलवार को सजनानी को समन भेजा था और वह आज दोपहर करीब 12 बजे यहां एनसीबी दफ्तर पहुंचे. एजेंसी के उप महानिदेशक संजय सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मंगलवार को मामले में पुन: जांच की प्रक्रिया शुरू की थी.

ब्रिटिश नागरिक सजनानी को इस साल जनवरी में गिरफ्तार किया गया था. एनसीबी ने कथित तौर पर उनके पास से आयातित गांजा बरामद किया था.

एनसीबी ने उपनगर बांद्रा में सजनानी के घर पर छापा मारा था और कथित रूप से करीब 200 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया था. एनसीबी के अनुसार सजनानी तंबाकू में गांजा मिलाकर इसे हर्बल उत्पाद के रूप में बेचता था.

पढ़ें - नवाब मलिक के आरोप पर फडणवीस ने कसा तंज, वानखेड़े ने भी दिया जवाब

इसी मामले में एनसीबी ने जनवरी में समीर खान को गिरफ्तार किया था. सितंबर में एक अदालत ने खान को जमानत दे दी थी.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details