रायपुर:छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ईडी के रडार पर आए कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा की तबीयत मंगलवार को बिगड़ गई. सूत्रों के मुताबिक 12 मई को ईडी की लंबी पूछताछ के बाद से ही उनका हेल्थ डाउन है. तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर गुरुचरण सिंह होरा को देवेंद्र नगर के निजी हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. हालांकि हाॅस्पिटल में उनको कब भर्ती किया गया, इसकी पुष्टि परिवार की ओर से नहीं हो पाई है.
बढ़ गया है ब्लड प्रेशर और शुगर:प्रवर्तन निदेशालय ने 12 मई को कारोबारी गुरुचरण सिंह होरा के घर दबिश दी. 16 घंटे से ज्यादा लंबी चली मैराथन पूछताछ के बाद ईडी उन्हें अपने साथ ले गई थी. हालांकि देर रात उन्हें छोड़ दिया गया था. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के बाद से ही गुरुचरण सिंह होरा का शुगर और ब्लड प्रेशर बढ़ा हुआ है. मंगलवार की शाम को उनकी हालत में सुधार आया और अब गुरुचरण सिंह होरा की तबीयत स्थिर बताई जा रही है.
2 हजार करोड़ का है मामला:इस केस में 15 मई को कारोबारी अनवर ढेबर, नितेश पुरोहित, होटल और शराब कारोबारी पप्पू ढिल्लन और आबकारी विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी को जज अजय सिंह राजपूत की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद न्यायधीश ने चारों अभियुक्तों को 4 दिन की ईडी रिमांड पर भेजा है.