कोलकाता: पश्चिम बंगाल की पुलिस ने भगोड़े कारोबारी आमिर खान को दिल्ली से सटे गाजियाबाद से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया है. पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी आमिर खान के घर से 18 करोड़ रुपये से अधिक कैश बरामद किया था. बताया जा रहा है कि इसके बाद से ईडी उसकी तलाश में जुटी थी. लेकिन वह फरार चल रहा था.
आमिर खान ने मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन के जरिए देश के विभिन्न हिस्सों में घोटाला किया. ईडी ने 10 सितंबर को इस मामले को लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में अभियान शुरू किया था. बाद में जांच एजेंसी ने केंद्रीय बलों के साथ मेटियाब्रुज पुलिस स्टेशन के ठीक सामने शाही अस्तबल इलाके में आमिर खान के घर पर छापेमारी की.