दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Commercial LPG Price Increase : पेट्रोलियम कंपनियों ने उठाया बड़ा कदम, वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत में 209 रुपये की बढ़ोतरी - विमान ईंधन

अक्टूबर के महीने की शुरुआत आम जनता के पॉकेट पर बोझ पड़ने के साथ हुई है, एक बार फिर वाणिज्यिक एलपीजी की कीम में 209 रूपये का इजाफा हुआ है.

LPG price increased by Rs 209
एलपीजी की कीम में 209 रूपये का इजाफा

By PTI

Published : Oct 1, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 5:05 PM IST

नई दिल्ली:एक अक्टूबर को विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमतों में पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, वहीं वाणिज्यिक इस्तेमाल वाले 19 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) का दाम 209 रुपये बढ़ाया गया है, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने यह बड़ा कदम उठाया है. हालांकि, घरेलू इस्तेमाल वाले रसोई गैस सिलेंडर (14.2 किलोग्राम) का दाम 903 रुपये पर कायम रखा गया है. सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की रविवार को जारी अधिसूचना के अनुसार, एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) का दाम 5,779.84 रुपये प्रति किलोलीटर या 5.1 प्रतिशत बढ़ाकर 1,12,419.33 रुपये से 1,18,199.17 रुपये किया गया है.

इससे पहले एक सितंबर को विमान ईंधन कीमतों में 14.1 प्रतिशत की सबसे बड़ी बढ़ोतरी की गई थी. उस समय एटीएफ का दाम 13,911.07 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ा था. इससे पहले एक अगस्त को विमान ईंधन के दाम 8.5 प्रतिशत या 7,728.38 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़ाए गए थे. उल्लेखनीय है कि यह विमान ईंधन कीमत में लगातार चौथी बढ़ोतरी है. किसी एयरलाइन की परिचालन लागत में 40 प्रतिशत हिस्सा एटीएफ का बैठता है. एक जुलाई को एटीएफ के दाम 1.65 प्रतिशत या 1,476.79 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे. चार बार में विमान ईंधन कीमतों में रिकॉर्ड 29,391.08 रुपये प्रति किलोलीटर की बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें : LPG सिलेंडर की दरों में इजाफा, आम जनता झेल रही महंगाई की मार

इसके साथ ही पेट्रोलियम कंपनियों ने वाणिज्यिक एलपीजी का दाम 209 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिया है. इस 19 किलोग्राम के सिलेंडर का इस्तेमाल होटल और रेस्तरांओं में होता है. राष्ट्रीय राजधानी में वाणिज्यिक एलपीजी का दाम अब बढ़कर 1,731.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. वहीं मुंबई में यह 1,684 रुपये प्रति सिलेंडर बैठेगा. इससे पहले एक सितंबर को वाणिज्यिक एलपीजी के दाम 157.5 रुपये और एक अगस्त को 100 रुपये घटाए गए थे.

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनिया इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पिछले महीने की औसत अंतरराष्ट्रीय कीमत के आधार पर हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस और एटीएफ की कीमतों में संशोधन करती हैं. पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 18वें महीने स्थिर बनी रहीं. राष्ट्रीय राजधानी में पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 5:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details