ग्वालियर: ग्वालियर-झांसी हाईवे पर भीषण बस हादसा हो गया. इस हादसे में बस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 24 से अधिक मजदूर घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया, जबकि तीन यात्रियों की मौत हो गई है.
बताया जा रहा है कि, बस में लगभग 350 मजदूर सवार थे. वहीं मजदूरों का आरोप है कि बस ड्राइवर रास्ते में शराब पीकर आया था, तभी से अनियंत्रित होकर बस चला रहा था. वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंच गए, जिसके बाद घायल यात्रियों को इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल ले जाया गया. वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया गया हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लॉकडाउन लगा दिया गया है. यही वजह है कि सभी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर रवाना हो रहे है. इसी के चलते दोगुना किराया देकर सभी मजदूर बस में सवार होकर दिल्ली से टीकमगढ़ जा रहे थे, जिसमें लगभग 350 से अधिक मजदूर सवार थे.