दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gujarat News : बस संचालक ने 2000 के नोटों से चुकाया 4 लाख रुपए का टैक्स

आरबीआई ने 2000 का नोट (2000 note) बंद करने का फैसला किया है, जिसके बाद लोग इन नोटों को जल्द से जल्द अपने पास से निकालने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे ही एक मामले में गुजरात के एक बस संचालक ने चार लाख का टैक्स 2000 के नोटों से अदा किया (paid tax of 4 lakh with 2 thousand notes).

2000 note
2000 का नोट

By

Published : May 21, 2023, 7:35 PM IST

सूरत:आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है. इसके बाद लोग कई तरह से खर्च कर 2000 के नोटों से छुटकारा पाना चाहते है. सूरत के आरटीओ में एक लग्जरी बस संचालक ने 2000 के नोटों से अपना बकाया टैक्स चुकाया. बस संचालक ने इस बकाया टैक्स के 6 लाख में से 4 लाख का भुगतान 2000 रुपये के नोटों से किया. बाकी के 2 लाख रुपये 100 और 500 के नोटों से भुगतान किए (paid tax of 4 lakh with 2 thousand notes).

आरबीआई ने दो हजार के नोट वापस ले लिए हैं. भारतीय स्टेट बैंक ने 2000 रुपये के नोटों को बदलने के संबंध में दिशानिर्देशों की घोषणा की है. कुछ समय पहले टैक्स बकाया होने के कारण राजकोट के एक बस संचालक की बस आरटीओ ने चेकिंग के दौरान पकड़ ली. बस आरटीओ ऑफिस लाई गई. जैसे ही आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से वापस लेने की घोषणा की, अगले दिन बस संचालक ने एक ही बार में बकाया टैक्स के 6 लाख की राशि का भुगतान कर दिया.

वहीं 2000 के नोट का इस्तेमाल लोग खरीदारी के लिए भी कर रहे हैं. खासकर सुपर स्टोर और किराना स्टोर में लोग अधिकतम 2000 के नोट ला रहे हैं. इतना ही नहीं लोग पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल भराने के लिए 2000 के नोट ला रहे हैं. ऑनलाइन पेमेंट करने वाले लोग भी अब खरीदारी के लिए 2000 के नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं. अब लोग ऑनलाइन पेमेंट की जगह मॉल आदि में लेनदेन के लिए 2000 के नोट का इस्तेमाल कर रहे हैं.

2000 के नोट बंद होने का असर सूरत रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन टिकट काउंटर पर भी देखने को मिला. रेलवे स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटरों पर आज कैस पेमेंट से अधिक दैनिक टिकट जारी किए गए. ज्यादातर लोगों ने 2000 रुपए के नोट देकर टिकट खरीदा.

पढ़ें- Rs 2000 Note Exchange : बिना कोई फॉर्म और केवाईसी के ही बदल सकेंगे 2000 रु. के नोट

ABOUT THE AUTHOR

...view details