Road Accident in Jammu: जम्मू में बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, कई घायल - जम्मू कश्मीर बस हादसा
जम्मू कश्मीर के जम्मू इलाके में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस दर्दनाक हादसे में 12 लोग घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है.
Etv Bharatजम्मू में बस गहरी खाई में गिरी, 10 की मौत, कई घायल
By
Published : May 30, 2023, 8:07 AM IST
|
Updated : May 30, 2023, 3:17 PM IST
जम्मू में बस दुर्घटना
जम्मू: जम्मू कश्मीर के जम्मू इलाके में मंगलवार सुबह भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इस दुर्घटना में 10 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. घायल लोगों को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. कुछ घायलों का स्थानीय पीएचसी में इलाज किया जा रहा है. व्यापक स्तर पर राहत बचाव अभियान चलाया गया. पुलिस और स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव में जुट गए.
इस हादसे को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,'जम्मू के झज्जर कोटली में हुए दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना. घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया.
जानकारी के अनुसार आज सबह झज्जर कोटली के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दर्दनाक हासदा हुआ. जम्मू डीसी के अनुसार इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई. बस अमृतसर से कटरा जा रही थी. दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंची. इससे पहले स्थानीय लोग घटना स्थल पर पहुंच कर राहत बचाव अभियान चलाया.
इस बीच सूचना पाकर सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बल भी मौके पर पहुंच गए. एंबुलेंस को बुलाई गई और घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. कई लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. शवों को भी अस्पताल ले जाया गया है. क्रेन की मदद से बस को खाई से निकालने का प्रयास किया गया. कहीं कोई बस के नीचे तो नहीं फंसा है यह भी सुनिश्चत किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि घटना के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट अशोक चौधरी ने बताया कि बस अमृतसर से आ रही थी और उसमें बिहार के लोग सवार थे. वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंचे. दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. मामले की जांच की जा रही है.