रामनगर(नैनीताल): उत्तराखंड में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. इसके बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डालकर उफनते नदी-नालों को पार करने से बाज नहीं आ रहे हैं. बारिश से नैनीताल जिले के रामनगर का धनगढ़ी नाला (Ramnagar Dhangarhi Nala) उफान पर है. वहीं आज सुबह एक बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई और काफी देर बाद जेसीबी मशीन की मदद से बस को निकाला गया.
धनगढ़ी नाला में अभी तक कई दर्दनाक हादसे हो चुके हैं, जिसमें कई लोगों को जान गंवानी पड़ी है. वहीं देर रात से हो रही लगातार बारिश (ramnagar heavy rain) की वजह से धनगढ़ी नाला फिर उफान पर है. वहीं आज सुबह यात्रियों से भरी बस धनगढ़ी नाले के बीचों बीच फंस गई. जिसमें बैठे यात्रियों की जान पर बन आई. हालांकि नाले में आज पानी उतना ज्यादा नहीं था. वहीं सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम जेसीबी मशीन की मदद से नाले में फंसी बस को निकालने में लगी रही. इस दौरान मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. बस में करीब 15 से 20 लोग सवार थे. बस रामनगर से अल्मोड़ा जा रही थी और करीब एक से डेढ़ घंटे तक फंसी रही. जिसके बाद बस को निकाल लिया गया.