दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार : मोतिहारी में यात्रियों से भरी बस पलटी, कई घायल - एनएच पर सड़क हादसा

बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी. इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर दुर्घटना ग्रस्त हुई है. जानकारी के अनुसार, बस में 76 लोग सवार थे, जिसमें से कई यात्रियों के हादसे में घायल होने की सूचना है.

बिहार में बड़ा हादसा
बिहार में बड़ा हादसा

By

Published : Aug 19, 2021, 9:03 AM IST

Updated : Aug 19, 2021, 10:53 AM IST

पूर्वी चंपारण (मोतिहारी) :बिहार के पूर्वी चंपारण (East Champaran) जिले के कोटवा थाना क्षेत्र (Sugauli Police Station) में बुधवार की देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया. मोतिहारी-गोपालगंज एनएच-28 पर बेलवा माधो पेट्रोल पम्प के समीप बुधवार की रात लगभग साढ़े 9 बजे सहरसा से दिल्ली जा रही यात्रियों से भरी बस पानी में पलट गई. हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

बस सहरसा से दिल्ली जा रही थी. इसी क्रम में पूर्वी चम्पारण के कोटवा थाना क्षेत्र के बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पंप के समीप एनएच 28 पर दुर्घटना ग्रस्त हुई है.

दुर्घटनास्थल का दृश्य

जानकारी के अनुसार, बस चालक तेज रफ्तार से आ रही बाइक को बचाने क्रम में अपना नियंत्रण खो दिया और बस सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में पलट गई. बताया जाता है कि बस में 76 यात्री सवार थे. जिसमें अधिकांश सहरसा से बस में चढ़े थे. जबकि रास्ते मे दरभंगा और मुजफ्फरपुर में भी कई यात्री बस में सवार हुए थे.

दुर्घटनाग्रस्त बस

पढ़ें :बिहार में जलेबी के लिए फायरिंग, जानिए क्या है मामला

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से बस में से सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया है. जिसमें दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हुए है. जिनका स्थानीय स्तर पर इलाज किया जा रहा है. वहीं, यात्रियों के लिए बेलवा माधो गांव के पेट्रोल पम्प पर रुकने और खाने की व्यवस्था की गई है. मौके पर पहुंची कोटवा थाना पुलिस घायलों के समुचित इलाज और सुरक्षा की व्यवस्था में जुट गई है.

पीड़ित यात्रियों के ठहरने व खाने की व्यवस्था

जख्मी यात्रियों ने बताया कि सहरसा से 20 यात्रियों ने सफर शुरू किया था. जबकि दरभंगा और मुजफ्फरपुर से अन्य यात्री बस में सवार हुए. यात्रियों की कुल संख्या 76 थी.

बाल-बाल बचे यात्री

वहीं, दरभंगा से बस सवार हुए यात्री निरंजन शर्मा बताते हैं कि दरभंगा से चलने के बाद मुजफ्फरपुर और फिर रास्ते में कई जगहों पर बस में यात्री सवार हुए थे. यात्रियों की संख्या काफी थी. बस शुरू से ही अनियंत्रित स्पीड में चल रही थी. बस के गति के कारण काफी झटके हो रहे थे. इसी झटकों के बीच बस पलट कर खाई में चली गई.

Last Updated : Aug 19, 2021, 10:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details