दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी गुजराती यात्रियों से भरी बस, 7 लोगों की मौत, 28 घायल

Uttarakashi bus accident: उत्तरकाशी के गंगोत्री हाईवे गंगनानी के निकट एक यात्री बस गहरी खाई में गिर गई है. बस में 35 तीर्थयात्री सवार थे. 28 घायल यात्रियों को खाई से निकाल लिया गया है. 7 लोगों की मौत की सूचना है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने किसी भी जानकारी के लिए 7500337269/1374-222722, 222426 हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.

Bus accident in Uttarkashi
उत्तरकाशी में बस हादसा

By

Published : Aug 20, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Aug 20, 2023, 10:52 PM IST

उत्तराखंड के गंगोत्री हाईवे पर बड़ा हादसा

उत्तरकाशीःउत्तराखंड के गंगोत्री नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है. रविवार को गंगनानी के निकट एक प्राइवेट बस गहरी खाई में जा गिरी. बताया जा रहा है कि बस में गुजरात के 35 तीर्थयात्री सवार थे. जिसमें 28 यात्रियों का रेस्क्यू कर लिया गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि है. मौके पर रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया है. सीएम धामी ने घटना पर शोक जताया है.

ज्यादा जानकारी के मुताबिक, गंगोत्री हाईवे पर गंगनानी के समीप गुजरात के भावनगर के तीर्थया​त्रियों से भरी बस संख्या UK07PA-8585 गहरी खाई में जा गिरी. घटना रविवार शाम करीब 4:15 बजे की है. हादसा तब हुआ जब बस गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी की ओर जा रही थी. बस के खाई में गिरते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को खाई से निकालना शुरू किया.

जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की मौत की पुष्टि: इस दौरान घटना की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ घायलों का रेस्क्यू करना शुरू किया. हादसे में 7 लोगों की मौत की पुष्टि जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने की है, जबकि 28 घायल हुए हैं. मौके पर रेस्क्यू अभियान खत्म हो गया है. घायलों को 108 सेवा व एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया है. जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 7500337269/1374-222722, 222426 जारी किया है.

जिला आपदा प्रबंधन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया.

देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार: सूचना पर उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रूहेला व एसपी अर्पण यदुवंशी मौके पर पहुंच चुके हैं. डीएम रूहेला ने बताया कि राहत कार्य में आवश्यकता पड़ने पर देहरादून में हेलीकॉप्टर तैयार करने को कहा गया है. वहीं, आपदा प्रबंधन विभाग ने गंभीर घायलों को एम्स ऋषिकेश भेजने के लिए शासन से हेलीकॉप्टर उपलब्ध कराने का आग्रह किया, जिसके बाद यूकाडा ने मौसम खराब होने का हवाला देते हुए हेलीकॉप्टर सेवा देने में असमर्थता जाहिर की.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में तबाही मचा रहा मॉनसून, कई पुल और सड़कें ध्वस्त, अब तक 461 करोड़ का नुकसान

भागीरथी नदी में गिरने से बची बस: बताया जा रहा है कि जिस जगह बस दुर्घटना हुई, उसी जगह कुछ दिनों पहले एक कांवड़ियों से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. रविवार को हुए हादसे में बस खाई में गिरते हुए ट्रक के मलबे के ऊपर अटक गई. इससे बस सीधे भागीरथी नदी में गिरने से बच गई.

गंगोत्री धाम से उत्तरकाशी लौटने के दौरान गंगनानी के पास हादसा हुआ.

सीएम धामी ले रहे पल-पल की जानकारी: गंगोत्री हाईवे पर हुए दुर्घटना को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल समेत अधिकारियों से बात की है. उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर घायलों के बेहतर इलाज के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दे दिए हैं. घायलों को हायर सेंटर ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत पड़ने पर इसकी व्यवस्था करने के लिए भी निर्देशित किया गया है. सीएम धामी ने अधिकारियों को घटना पर पल-पल की जानकारी देने के लिए कहा है.

हादसे में घायल यात्रियों का रेस्क्यू.

मृतकों की सूची-

  1. गीगा बाई पुत्री गाभा भाई, उम्र 40 वर्ष, भमर गांव पादरी घुमर, तहसील तलाजा जिला भावनगर, गुजरात.
  2. मीना कमलेश्वर उपाध्याय पत्नी कमलेश्वर कमल भाई उपाध्याय, उम्र 51 वर्ष, निवासी 07D अभिनव फॉर्म रिंग रोड, देव नगर जिला भावनगर, गुजरात.
  3. जोशी अनिरुद्ध भाई पुत्र हंसमुख राय, उम्र 35 वर्ष, ग्राम तरसरा, जिला भावनगर, गुजरात.
  4. दक्षा मेहता पुत्र गणपत राय मेहता उम्र 57 वर्ष, निवासी 79/13 नंदकिशोर वर्गणी, संधि सदन सोसाइटी महुआ, भावनगर, गुजरात.
  5. करन जीत भाटी पुत्र प्रभुजी, उम्र 29 वर्ष, गांव पालीतना जिला भावनगर, गुजरात
  6. गणपत मेहता पुत्र प्रताप राय, उम्र 61 वर्ष, निवासी 79/D नंद कुंवर सेम सत्य सदन सोसाइटी, महुआ जिला भावनगर, गुजरात.
  7. राजेश भाई मेर पुत्र राघव भाई उम्र 40 वर्ष, निवासी करवा, भावनगर, गुजरात.

घायलों की सूची-

  1. घनश्याम पुत्र शंकर भाई निवासी भावनगर गुजरात उम्र- 54 वर्ष
  2. हरिन्द्र सिंह पुत्र महिपाल सिंह निवासी उपरोक्त उम्र-40 वर्ष
  3. अश्विनी पुत्र लाभ शंकर निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष
  4. संजू पुत्र रमेश चन्द निवासी देहरादून उम्र- 28 वर्ष (कंडक्टर)
  5. जयदीप पुत्र मुन्ना भाई निवासी भावनगर गुजरात उम्र- 24 वर्ष
  6. जीतू भाई पुत्र मोहित निवासी उपरोक्त उम्र 30 वर्ष
  7. केतन भाई पुत्र राजगुरु निवासी उपरोक्त उम्र- 59 वर्ष
  8. दिप्ती पत्नी केतन भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 57 वर्ष
  9. नीरज पुत्र चन्द्रकांता निवासी उपरोक्त उम्र- 30 वर्ष
  10. मुकेश कुमार पुत्र फूलचन्द निवासी देहरादून उम्र -27 वर्ष (ड्राइवर)
  11. विवेक पुत्र मनीष पदारिया निवासी भावनगर गुजरात उम्र- 24 वर्ष
  12. सुरेश पुत्र भवानी निवासी उपरोक्त उम्र – 55 वर्ष
  13. कमलेश उपाध्याय पुत्र वमन भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 53 वर्ष
  14. ब्रीजराज पुत्र जीविहा निवासी उपरोक्त उम्र- 40 वर्ष
  15. रेखा बहन पत्नी महेश भाई निवासी गुजरात उम्र- 52 वर्ष
  16. देवकूर बहन पत्नी सुरेश भाई निवासी सूरत उम्र- 52 वर्ष
  17. मीरल पत्नी योगेश निवासी सूरत गुजरात उम्र- 27 वर्ष
  18. विजय राठौर पुत्र आतुजी राठौर निवासी उपरोक्त उम्र- 26 वर्ष
  19. जनार्धन पुत्र पोखरजी निवासी उपरोक्त उम्र- 20 वर्ष
  20. गिरुपा पुत्र अखुमा निवासी उपरोक्त उम्र- 38 वर्ष
  21. अशोक सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी उपरोक्त उम्र- 43 वर्ष
  22. मनीष भाई पुत्र रमणीक भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 51 वर्ष
  23. नैना बहन पत्नी मनीष भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 49 वर्ष
  24. दिप्ती त्रिवेदी पत्नी वैभव निवासी उपरोक्त उम्र 39 वर्ष
  25. हेतल राजगुरु पत्नी जनार्धन निवासी उपरोक्त उम्र- 44 वर्ष
  26. गोदाभाई पत्र मधु भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 45 वर्ष
  27. संजय कुमार पुत्र साहूजी भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 35 वर्ष
  28. भरत भाई प्रजापति पुत्र कान्ती भाई निवासी उपरोक्त उम्र- 39 वर्ष
    ये भी पढ़ेंःनाइसेला गांव में आपदा की 'आफत',10 से ज्यादा घरों में आईं दरारें, ग्रामीणों को सता रहा अनहोनी का डर
Last Updated : Aug 20, 2023, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details